Team India reach Nagpur: मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच हारने के बाद टीम इंडिया अब नागपुर पहुंच चुकी है। यहां शुक्रवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला होना हैट। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में वापसी करना चाहेगी। जब बुधवार को मेन इन ब्लू नागपुर पहुंची तो विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक युवा फैन का दिन बना दिया।
अभीपढ़ें– IND vs AUS 3rd T20: हैदराबाद में क्रिकेट के दीवानों को संभालना मुश्किल, टिकट के लिए मची भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
नागपुर पहुंची टीम इंडिया (Team India reach Nagpur)
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किए हैं। इस वीडियो में भारतीय टीम के सदस्यों को नागपुर हवाई अड्डे पर पहुंचते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान फैंस अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। एयरपोर्ट के अलावा होटल में भी लोग बड़ी संख्या में जमा नजर आए।
मंगलवार को खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया और भारत को 4 विकेट से हरा दिया। मोहाली टी20 को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवरों में 208/6 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल किया और 4 विकेट से इंडिया को शिकस्त दी।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें