Team India Number 1 Surpassed Pakistan Beats Afghanistan: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को तीसरे टी20 इंटरनेशनल में दो सुपर ओवर के बाद मात दी और सीरीज में 3-0 से कब्जा किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज तो कब्जाई लेकिन साथ ही पाकिस्तान को भी पछाड़ दिया। यानी टीम इंडिया ने एक तीर से दो निशाने लगाए। इस जीत के साथ भारतीय टीम एक खास लिस्ट में दुनिया की नंबर 1 टीम भी बन गई। भारतीय टीम ने अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप किया और यह टी20 इंटरनेशनल में उसका 9वां क्लीन स्वीप था।
टीम इंडिया बन गई नंबर 1
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें अभी तक 8-8 क्लीन स्वीप के साथ टी20 इंटरनेशल में टॉप पर थीं। इन दोनों टीमों ने टी20 की द्विपक्षीय सीरीज में 8-8 क्लीन स्वीप किए थे। अब टीम इंडिया अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप करके इस मामले में नंबर 1 पर पहुंच गई है। इस मैच को टीम इंडिया ने जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी आखिरी सीरीज विनिंग नोट पर भी खत्म की है।