Team India Holi: टीम इंडिया कल से अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और निर्णायक टेस्ट खेलने उतरेगी, उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर होली खेली। सबसे ज्यादा मस्ती करते हुए कप्तान रोहित शर्मा नजर आए उन्होंने ड्रेसिंग रूम से लेकर बस तक जमकर खिलाड़ियों के साथ होली खेली।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे हैं। लेकिन तीसरे टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में विश्व टेस्ट चैपियनशिप में जगह बनाने के लिए चौथे टेस्ट में टीम इंडिया का जीतना जरूरी है।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें