TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

IPL 2024: टीम इंडिया का सबसे बड़ा विलेन! अब आईपीएल में बन सकता है महंगा खिलाड़ी

IPL 2024: आईपीएल 2024 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर हो सकती है जमकर पैसों की बरसात। कई टीम लगा सकती है बोली।

Image Credit: Social Media
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन के लिए अब तैयारियां शुरू हो चुकी है। दिसंबर में खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है। इस बार आईपीएल ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात होने की संभावना है। विश्व कप 2023 में कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को अहम मुकाबलों में जीत दिलाई। इन खिलाड़ियों में से एक को भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा विलेन माना जाता है जिस पर अब आईपीएल फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपये खर्च करने के लिए तैयार है। ये भी पढ़ें:- IPL 2024: इन विदेशी खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात, मुंबई इंडियंस कर सकती है करोड़ों रुपये खर्च

ट्रेविस हेड पर लग सकती है बड़ी बोली

विश्व कप 2023 में ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के काफी शानदार प्रदर्शन किया। खासकर फाइनल मुकाबले में हेड ने अकेले दम पर भारतीय टीम के हाथों से जीत छीन ली। बता दें, ये ट्रेविस हेड का पहला वनडे विश्व कप था और अपने पहले वनडे विश्व कप में हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरो बन गए। फाइनल में भारत के खिलाफ हेन शतकीय पारी खेली थी। अब आईपीएल ऑक्शन में ट्रेविस हेड पर फ्रेंचाइजी जमकर पैसा लुटाने वाली है। जिसमें मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है।

सनराइजर्स हैदराबाद लगा सकती है 30 करोड़ की बोली

आईपीएल 2024 के लिए ट्रेविस हेड को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन 30 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती है। जबले ट्रेविस ने विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ 137 रनों की पारी खेली है तबसे आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नजर उन पर टिकी है। वहीं उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स भी तैयार है अब देखने वाली बात होगी की ऑक्शन के दौरान कौनसी फ्रेंचाइजी हेड को ज्यादा बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल करती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.