TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

तमीम इकबाल का यू-टर्न, 24 घंटे के अंदर वापस लिया संन्यास, ये रही वजह

नई दिल्ली: बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने संन्यास वापस ले लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास का ऐलान करने के एक दिन बाद ही उन्होंने शुक्रवार को इसे वापस लेने का फैसला लिया। जानकारी के अनुसार, तमीम ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद ये निर्णय लिया। उनकी मुलाकात शुक्रवार दोपहर ढाका स्थित […]

Tamim Iqbal Retirement
नई दिल्ली: बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने संन्यास वापस ले लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास का ऐलान करने के एक दिन बाद ही उन्होंने शुक्रवार को इसे वापस लेने का फैसला लिया। जानकारी के अनुसार, तमीम ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद ये निर्णय लिया। उनकी मुलाकात शुक्रवार दोपहर ढाका स्थित पीएम आवास पर हुई। तमीम ने अपनी पत्नी के साथ पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन के साथ हसीना से मुलाकात की।

संसद सदस्य मशरफे ने निभाई भूमिका

रिपोर्ट के अनुसार, संसद सदस्य मशरफे ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए प्रधानमंत्री से बात की थी। हालांकि तब तक तमीम ने हसन के साथ अपने संन्यास के बारे में चर्चा करने से इनकार कर दिया था। बाद में वे मान गए। तमीम ने गुरुवार दोपहर संन्यास की घोषणा की थी। एक लाइव टीवी प्रोग्राम में अपने फैसले के बारे में 13 मिनट का भाषण देते समय वह कई बार रो पड़े।

छह सप्ताह का ब्रेक

हालांकि तमीम ने शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री आवास के बाहर मीडिया से बात की। उन्होंने खुलासा किया कि चोटों से उबरने के लिए उन्हें छह सप्ताह का ब्रेक दिया गया था। तमीम ने कहा- "प्रधानमंत्री ने मुझे आज दोपहर अपने आवास पर आमंत्रित किया। हमारी लंबी चर्चा हुई जिसके बाद उन्होंने मुझे क्रिकेट में वापसी का निर्देश दिया। मैं अपना संन्यास वापस ले रहा हूं। मैं किसी को ना नहीं कह सकता, लेकिन देश के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति को ना कहना असंभव है। मशरफे भाई ने मुझे तब बुलाया जब पापोन हसन यहां थे। प्रधानमंत्री ने मुझे डेढ़ महीने का ब्रेक लेने की बात कही। मैं अपना इलाज पूरा करूंगा और क्रिकेट खेलने के लिए लौटूंगा।"

तमीम रीहैब से गुजरेंगे 

वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) प्रमुख हसन ने कहा कि उन्हें इस बात से राहत मिली है कि वह तमीम के साथ बैठकर उन्हें अपना फैसला बदलने के लिए मना सके। हसन ने कहा, "उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखकर मुझे पता चला कि वह अपने फैसले को लेकर भावुक थे।" "मुझे पता था कि अगर हम आमने-सामने बैठ सकें तो मैं समाधान ढूंढ़ सकता हूं। हम प्रधानमंत्री के माध्यम से उनके साथ बैठे। वह रिटायर नहीं हुए हैं। उन्होंने छह सप्ताह का ब्रेक लिया है, वह रीहैब से गुजरेंगे और शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार होंगे। वह जल्द ही क्रिकेट में वापसी करेंगे।"

लिटन दास बने कप्तान 

तमीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में बांग्लादेश का नेतृत्व करने के एक दिन बाद अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वह शेष श्रृंखला में नहीं दिखेंगे। 8 और 11 जुलाई को बचे हुए मैचों के लिए लिटन दास को कप्तान नियुक्त किया गया है। दरअसल, तमीम अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। उन्होंने इस सीरीज से पहले कहा था कि मैं पूरी तरह फिट नहीं हूं, लेकिन उपलब्ध रहूंगा। संभवतया उनकी फिटनेस को देखते हुए उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.