T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के तीन ऐसे खिलाड़ी जो अब भारत का हिस्सा नहीं हैं, वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ खेल सकते हैं। भारतीय टीम को आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए अभियान शुरू करेगी। इस टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होगी। लेकिन अब अगर मेन मुद्दे पर आएं कि आखिर वो तीन खिलाड़ी कौन से हैं जो भारत के खिलाफ खेल सकते हैं।
कौन हैं वो तीन खिलाड़ी?
भारत के लिए 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्मुक्त चंद ने कप्तानी की थी। यह वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने जीता था और इस टीम के तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ ही खेल सकते हैं। दरअसल आपको बता दें कि भारत की 2012 अंडर 19 टीम में उन्मुक्त चंद के अलावा स्मित पटेल और हरमीत सिंह भी मौजूद थे। इन तीनों खिलाड़ियों ने भारत छोड़कर यूएसए का रुख कर लिया था।
मार्च तक यह तीनों यूएसए की क्रिकेट टीम के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। ऐसे में यह तीनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ भी खेल सकते हैं। भारतीय टीम का यूएसए के साथ 12 जून को मुकाबला न्यूयॉर्क में होगा। अगर यह तीन वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा होते हैं तो यह भारतीय टीम के खिलाफ उतर सकते हैं। उन्मुक्त चंद के आसार ज्यादा हैं। उन्होंन मेजर क्रिकेट लीग जैसे बड़े इवेंट में भी सुर्खियां बटोरी थीं।