नई दिल्ली: इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच हुए टी 20 वर्ल्ड कप के 39वें मुकाबले में इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर INDIA VS ENGLAND ट्रेंड कर रहा है।
सेमीफाइनल में हो सकती है भिड़ंत
माना जा रहा है कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया-इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा। ग्रुप 2 की पॉइंट्स टेबल के अनुसार, इंडिया 6 अंक और +0.730 की नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। यदि जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच में बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो टीम इंडिया 10 नवंबर को इंग्लैंड से भिड़ेगी। पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को न्यूजीलैंड और ग्रुप 2 में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच होगा।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया ट्वीट
इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड की जीत के बाद ट्वीट कर कहा- काम हो गया, हेली के आउट होने के बाद थोड़ा नर्वस था, लेकिन वर्ल्ड कप सेमीफाइनल स्पॉट बुक! शायद भारत बनाम इंग्लैंड। उस सेमीफाइनल के विजेता मेरी राय में विश्व कप जीतेंगे क्योंकि दोनों टीमों के पास सबसे अधिक मैच विनर हैं।
INDIA vs ENGLAND Head To Head
यदि भारत कल जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतती है तो एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को IND vs ENG सेमीफाइनल होगा। IND vs ENG T20 क्रिकेट में 22 मैचों में आमने-सामने हुई हैं। इसमें भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि इंग्लैंड ने 10 मैचों में जीत हासिल की है।
ब्रॉड के कहने का अर्थ है कि इंडिया-इंग्लैंड के बीच में से जो भी फाइनल में जाएगा वही टी 20 वर्ल्ड कप जीतेगा। न्यूजीलैंड पिछली बार भी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया था। हालांकि अब न्यूजीलैंड ने पहले ही मैच में AUS के खिलाफ 89 रन से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल से ही बाहर कर दिया है।