T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 राउंड समाप्त हो चुका है और सेमीफाइनल की चारों टीमें सिलेक्ट हो चुकी हैं। सुपर-12 स्टेज का आखिरी दिन काफी रोमांचक रहा। दिन की शुरूआत में ही नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को हरा दिया और सभी को चौंका के रख दिया। इस जीत से जहां एक तरफ नीदरलैंड खेमें में खुशी का माहौल खत्म नहीं हो रहा हैं वहीं दूसरी ओर अफ्रीका खेमें में दुख का माहौल हैं।
अभीपढ़ें– ‘टीम खतरनाक हो गई है और शायद ही कोई हमसे भिड़ना चाहेगा’ पाकिस्तानी मेंटर ने भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को चेताया, देखें Video
हार बेहद निराशाजनक - साउथ अफ्रीका बोर्ड
नीदरलैंड के खिलाफ मिली इस हार के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी स्टेटमेंट जारी किया है। बोर्ड ने कहा है कि टीम से जीतनी उम्मीदें थी उन्होंने उसके मुताबिक परफॉर्म नहीं किया और ये बेहद निराशाजनक हैं। अब ये हमारा कर्तव्य है कि हम फिर से अपने आप को संगठित करें और आगे के लिए तैयारी करें।
इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा- ये बहुत निराशाजनक हार है। हम इस मैच से पहले वास्तव में अच्छा खेले। हमें पता था कि यह एक जीत का मैच है, लेकिन हम फिर से लड़खड़ा गए। बावुमा ने आगे कहा- इस हार को निगलना मुश्किल है। हमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए एक इकाई के रूप में खुद पर विश्वास था। दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सके। हमने महत्वपूर्ण समय पर विकेट गंवाए।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें