T20 World Cup 2022: साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा, जानिए सेमीफाइनल का समीकरण
T20 World Cup 2022 PAK vs SA
नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को 33 रन से शानदार जीत दर्ज की। मैच में बारिश ने खलल डाला और 14 ओवर में टार्गेट 142 रन कर दिया गया। साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी और 33 रन से मुकाबला हार गई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185 रन बनाए थे, लेकिन डीएलएस मेथड से टार्गेट छोटा कर दिया गया। हालांकि पाकिस्तान की इस जीत के बाद उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हो गई हैं। आइए जानते हैं पाकिस्तान सेमीफाइनल में किस तरह क्वालिफाई कर सकती है।
अभी पढ़ें – IND vs BAN: विराट कोहली ने नहीं की फेक फील्डिंग, ये रहा सबूत, देखें वीडियो
भारत 6 पॉइंट के साथ टॉप पर
ग्रुप 2 की पॉइंट्स टेबल के अनुसार, सभी टीमें 4-4 मैच खेल चुकी हैं। भारत 6 पॉइंट और +0.730 की नेट रन रेट के बाद टॉप पर है। साउथ अफ्रीका 5 पॉइंट और +1.441 NRR के साथ दूसरे और अब पाकिस्तान +1.117 की नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। बांग्लादेश के पास भी 4 पॉइंट हैं, लेकिन उसकी नेट रन रेट -1.276 है। जिम्बाब्वे के पास 3 पॉइंट और -0.313 की NRR और नीदरलैंड के पास 2 पॉइंट और -1.233 की एनआरआर है। जिम्बाब्वे और नीदरलैंड सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है और अब टक्कर भारत-साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच है।
जिम्बाब्वे से खतरा
भारत का 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाला मुकाबला काफी अहम होने वाला है। इसमें टीम इंडिया को किसी भी खतरे से बचने के लिए इस मुकाबले में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। फिलहाल भारत की नेट रन रेट पाकिस्तान से कम है। ऐसे में उसके लिए खतरा बन सकता है। यदि जिम्बाब्वे जीतती है तो उसके पास 5 अंक होंगे, लेकिन वह टीम इंडिया का खेल बिगाड़ सकती है।
पाकिस्तान इस तरह कर सकती है क्वालिफाई
वहीं पाकिस्तान का अगला मुकाबला बांग्लादेश से 6 नवंबर को है। यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाना है तो इस मैच में भी बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। इसी तरह साउथ अफ्रीका का अगला मुकाबला 6 नवंबर को नीदरलैंड से है। साउथ अफ्रीका को भी इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी क्योंकि उसके पास 5 ही अंक हैं, यदि ये मैच बारिश से धुलता है और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलते हैं तो साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान (बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद) एक मंच पर आ जाएंगे और तब मामला नेट रन रेट को लेकर बन जाएगा। ऐसे में भले ही नीदरलैंड खुद क्वालिफाई न कर पाए, लेकिन साउथ अफ्रीका की उम्मीदें धराशायी कर सकती है।
अभी पढ़ें –
बांग्लादेश के पास आखिरी मौका
बांग्लादेश के पास भी 6 नवंबर को आखिरी मौका है। यदि बांग्लादेश पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराती है तो वह पाकिस्तान को बाहर कर देगी और खुद नेट रन रेट के आधार पर क्वालिफाई कर सकती है। हालांकि उसकी मौजूदा रन रेट काफी कम है। ऐसे में उसके लिए चुनौती बड़ी है। बांग्लादेश और पाकिस्तान को ये उम्मीद करनी होगी कि भारत और साउथ अफ्रीका अपने मुकाबले हार जाएं। तब ही ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर सकती हैं। हालांकि जिम्बाब्वे का भारत और नीदरलैंड का साउथ अफ्रीका को हराना आसान नहीं होगा, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी पॉसिबल है। कुछ भी हो पाकिस्तान की जीत के बाद सेमीफाइनल का समीकरण काफी पेचीदा हो गया है। देखना दिलचस्प होगा कि इस रेस में कौन बाजी मारता है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.