TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

PAK vs BAN: निकल गया टाइम? शाकिब अल हसन को आया अंपायर पर गुस्सा, जमीन में फेंक दी कैप…देखें वीडियो

T20 World Cup 2022 PAK vs BAN: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। ये नॉकआउट मुकाबले की तरह ही था और इसमें पाकिस्तान ने बांग्लादेश को धूल चटाते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं इस मैच में बांग्लादेश के […]

Shakib Al Hasan Angry PAK vs BAN
T20 World Cup 2022 PAK vs BAN: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। ये नॉकआउट मुकाबले की तरह ही था और इसमें पाकिस्तान ने बांग्लादेश को धूल चटाते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अपने गुस्से और गलत आउट दिए जाने को लेकर दिन भर चर्चाओं में रहें। मैच के दौरान एक समय तो वे इतना क्रोधित हो गए कि उन्होंने टोपी ही मैदान पर फेंक दी और अंपायर से भी बहस करने लग गए। अभी पढ़ें  Breaking: बलात्कार के आरोपों के बीच दनुष्का गुणथिलाका क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित

ये हैं पूरा मामला

दरअसल ये वाक्या पाकिस्तान की बैटिंग के 12वें ओवर के दौरान हुआ। इबादत हुसैन ने ओवर की चौथी गेंद को फुलर साइड पर पिच किया। बल्लेबाज मोहम्मद नवाज शॉट खेलने से चूक गए। गेंद पैड पर हिट होते ही फील्डर के पास चली गई। फील्डर नसुम अहमद ने जैसे ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों को रन लेते हुए देखा उन्होंने स्टंप्स पर निशाना लगाने के लिए गेंद को तेजी से फेंका। नवाज क्रीज से काफी दूर थे अगर डायरेक्ट हिट लगता तो फिर उनका आउट होना तय था। हालांकि, नसुम विकेटों को निशाना बनाने से चूक गए और इस प्रक्रिया में, गेंद बाउंड्री रोप की ओर चली गई क्योंकि कोई भी बैकअप फील्डर नहीं था ऐसे में शाकिब अल हसन को आउट ऑफ कंट्रोल होकर निराशा में अपनी टोपी फेंकते हुए देखा गया।

रिव्यू लेना चाहते थे शाकिब लेकिन समय निकल गया

इस दौरान शाकिब को ऑनफील्ड अंपायर से बहसबाजी करते हुए भी देखा गया था। शाकिब अल हसन रिव्यू लेने चाहते थे लेकिन, शायद रिव्यू लेने का टाइम खत्म हो गया था जिसके चलते अंपायर ने उनके रिव्यू को अमान्य घोषित कर दिया। शाकिब अल हसन और ऑनफील्ड अंपायर के बीच लंबी बातचीत होते हुए भी देखा गया था। अभी पढ़ें Danushka Gunathilaka Rape Case: दनुष्का गुणथिलाका की जमानत अर्जी खारिज, टीम के साथ नहीं जाएंगे श्रीलंका

आउट होने के बाद मैदान पर ही खड़े रहे शाकिब

बता दें कि इससे पहले भी मैच में लैग बाय आउट दिए जाने के बाद शाकिब ने तुरंत डीआरएस का उपयोग किया लेकिन उसमें भी थर्ड अंपायर ने गलती करते हुए गेंदबाज का पक्ष लिया और शाकिब को आउट करार दे दिया जिसके बाद वे कुछ देर तक अंपायर को घूरते हुए क्रीज पर ही खड़े रहे और मैदान छोड़ने से इंकार कर दिया। बाद में अंपायर की समझाइश पर वे पैवेलियन लौटे। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.