Virat kohli: टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। दूसरा अभ्यास मैच में आज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं। प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया है। वहीं विराट भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। पहले अभ्यास में भी विराट प्लेइंग 11 से बाहर थे।
दूसरे वॉर्म अप मुकाबले से ठीक पहले विराट कोहली ने जिम वर्कआउट का एक वीडियो (Virat Kohli Work Out Video) सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर हैं।
अभीपढ़ें– PAK vs BAN: ‘क्या जबरदस्त शॉट है’…बाबर आजम की क्लास देख फील्डर भी रह गए हैरान…देखें VIDEO
पाकिस्तान से पहले मुकाबले में भिड़ेगी टीम इंडिया
टी 20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली टीम इंडिया की मजबूत कड़ी हैं। भारत पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस मुकाबले के लिए विराट जमकर तैयारी कर रहे हैं।
विराट कोहली ने यूर्या को दिया क्रेडिट
विराट कोहली ने जो वीडियो शेयर किए है उसमें वह जोश और जूनुन के साथ जिम में पसीना बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में कोहली हैवी वेट के साथ स्क्वाट कर रहे हैं। इस वीडियो का क्रेडिट उन्होंने सूर्यकुमार यादव को दिया है।
विराट कोहली से वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद
विराट कोहली ने हाल में हुए एशिया कप 2022 के जरिए फॉर्म में वापसी की थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 71वां शतक भी जड़ा था।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें