IND vs BAN: क्या बारिश बनेगी भारतीय टीम के लिए विलेन? यहां देखें एडिलेड के मौसम का लाइव अपडेट
IND vs BAN Adelaide Live Weather Update
IND vs BAN: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज भारत और बांग्लादेश के बीच ए़डिलेड में मैच खेला जाएगा। इस मैच को जीतना भारत के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी की बदौलत उसकी सेमीफाइनल में जाने की राह आसान होगी। मैच से पहले से ही लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि बारिश के कारण इसमें खलल होगा लेकिन फैंस के लिए एडिलेड से खुशखबरी सामने आई है।
अभी पढ़ें – IND vs BAN: ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में किसे मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह ? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट
Adelaide Live Weather Update: बारिश रुकी, आसमान में बादल मौजूद
बीते कुछ दिनों से एडिलेड में लगातार बारिश हो रही थी लेकिन अब मौसम ने वहां अंगड़ाई ले ली है और शहर में सुबह से ही बारिश नहीं हुई है और मौसम पहले से काफी बेहतर हो गया है। हालांकि, बारिश के कारण ठंड जरूर बढ़ गई है लेकिन, आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की आशंका भी नहीं है। आसमान में बादल होने के चलते शहर में धूप नहीं निकली है और अगर हवा तेज चलती है तो हल्की फुल्की बारिश हो सकती है लेकिन भीषण बारिश की आशंका नहीं होने के चलते यै मैच हो सकता है।
भारतीय टीम को इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। जबकि बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हराया है। ये मैच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे शुरू होगा वहीं टॉस 1 बजे होगा। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी अच्छी चल रही है लेकिन उसका टॉप ऑर्डर अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है।
बांग्लादेश टीम के तरफ से अभी तक खेले गए तीनों मुकाबलों में तस्कीन अहमद काफी अच्छी लय में नजर आए हैं इस मैच में बांग्लादेश टीम को लिटन दास, शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है। दोनों टीमें इस करो या मरो मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
अभी पढ़ें – IND vs BAN: सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी भारतीय टीम, फ्री में ऐसे देखें पूरा मैच
कैसे देखें मैच का टीवी प्रसारण?
भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विश्व कप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।
कहां देख पाएंगे मैच की Live Streaming?
वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा मैच?
भारतीय समय के मुताबिक भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला ये मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.