Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

Syed Mushtaq Ali Trophy: गुजरात के ओपनर का हाहाकार, 14 ओवर में ही चटका डाला 162 रन का टार्गेट

नई दिल्ली: टी 20 में क्रिकेट का नया टैलेंट आश्चर्यचकित कर रहा है। घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक बल्लेबाज ने हाहाकर मचा दिया है। इस बल्लेबाज का नाम है उर्विल पटेल। गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल ने शनिवार को बिहार के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। […]

syed mushtaq ali trophy gujarat vs bihar urvil patel
नई दिल्ली: टी 20 में क्रिकेट का नया टैलेंट आश्चर्यचकित कर रहा है। घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक बल्लेबाज ने हाहाकर मचा दिया है। इस बल्लेबाज का नाम है उर्विल पटेल। गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल ने शनिवार को बिहार के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से महफिल लूट ली।

उर्विल पटेल ने जमकर मचाया तूफान 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की ओर से ओपनिंग करने आए उर्विल पटेल ने जमकर तूफान मचा दिया। उर्विल ने उर्विल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का वो नजारा दिखाया कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए। उन्होंने महज 19 गेंदों में पचासा ठोक डाला। उर्विल ने 37 गेंदों में 227 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 84 रन ठोके। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए।

12 ओवर में 146 रन पहुंचा दिया स्कोर 

उर्विल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात की टीम ने महज 12 ओवर में ही 146 रन बना लिए थे। उर्विल 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए तब तक वह टीम को जीत के मुहाने तक ले जा चुके थें बची कुची कसर अन्य बल्लेबाजों ने पूरी कर दी और गुजरात को 6 ओवर शेष रहते 4 विकेट से जीत मिल गई।

टी 20 के बेहतरीन बल्लेबाज 

मेहसाणा बड़ौदा गुजरात के इस बल्लेबाज ने 33 टी 20 मैचों में 683 रन ठोके हैं। टी 20 में उनका औसत 21.34 का है। टी 20 में 92 चौके और 18 छक्कों के साथ 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं। लिस्ट ए क्रिकेट के 10 मैचों में उनके नाम 104 रन हैं। इससे पहले उर्विल ने सौराष्ट्र के खिलाफ 40 रनों की तूफानी पारी खेली थी। पिछले साल रेलवेज के खिलाफ 29 गेंदों में 59 रन ठोक वाहवाही भी बटोर चुके हैं। उर्विल पटेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने के लिए यहां क्लिक करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.