Syed Mushtaq Ali Trophy: टप्पा पड़कर कहर बनी इनस्विंगर, हिल भी नहीं पाया बल्लेबाज, देखें वीडियो
syed mushtaq ali trophy himachal pradesh vs mumbai Mohit Avasthi Ankush Bains
नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2022) के फाइनल में शनिवार को हिमाचल प्रदेश और मुंबई के बीच भिड़ंत हुई। ईडन गार्डंस में खेले गए मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए।
इस दौरान मुंबई के गेंदबाज मोहित अवस्थी और तनुष कोटियान का कहर देखने को मिला। मोहित ने 4 ओवर में महज 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो वहीं तनुष ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट निकाले। मोहित अवस्थी ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने अपनी खतरनाक इनस्विंगर से बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया।
खतरनाक इनस्विंगर ने उड़ाए होश
एक ऐसा ही नजारा दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर देखने को मिला। हिमाचल के विकेटकीपर बल्लेबाज अंकुश बेंस 4 रन बनाकर खेल रहे थे। वे एक चौका जड़ चुके थे। मोहित अंकुश के लिए ओवर द विकेट गेंद फेंकने आए। उन्होंने जैसे ही बॉल डाली, ये गेंद टप्पा पड़कर इतनी खतरनाक इनस्विंगर बनी कि अंकुश इससे पहले कि कुछ समझ पाते ये उनके पैड्स से जा टकराई।
मोहित की ये इनस्विंगर इतनी घातक थी कि एक पल में ही बल्लेबाज का काम तमाम हो गया। अंपायर मोहित की एलबीडब्ल्यू अपील से संतुष्ट हुए और उन्होंने अंगुली उठाने में देर नहीं की। इसके बाद मोहित ने सुमीत वर्मा को 8 और एकांत सेन को 37 रन पर फंसाकर हिमाचल को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया। शिवम दुबे ने एक विकेट चटकाया।
श्रेयस अय्यर ने संभाला
मुंबई की बल्लेबाजी की बात करें तो उसके 3 विकेट 9.5 ओवर में 69 रन पर आउट हो गए। पृथ्वी शॉ 8 गेंदों में 11, कप्तान अजिंक्य रहाणे 5 गेंदों में 1 और यशस्वी जयसवाल 28 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इकसे बाद श्रेयस अय्यर ने मुंबई की पारी को संभाल लिया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.