icc t20 batsman ranking, Suryakumar Yadav: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 फार्मेट की ताजा रैंकिंग जारी की है। जारी की गई है रैंकिंग में टीम इंडिया के एक विस्फोटक बल्लेबाज का बोलबाला देखने को मिला है। इस प्लयेर ने हाल ही में वेस्टइंडीज के दौरे पर 76 रनों की शानदार पारी खेली।
औरपढ़िए – एक और ‘महामुकाबला’, भारत से लड़ने के लिए पाकिस्तान ने चुनी तगड़ी टीम
नाम है सूर्यकुमार यादव। अपनी इस तूफानी पारी की बदौलत सूर्या ने छलांग लगाते हुए दूसरा पायदान हासिल कर लिया है। ये खिलाड़ी एशिया कप 2022 में खेलने का भी सबसे बड़ा दावेदार है।
टी20 फार्मेट की ताजा रैंकिंग में नंबर पर बाबर आजम
टी20 फार्मेट की ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर हैं। सूर्यकुमार यादव और बाबर आजम में सिर्फ दो ही रेटिंग्स प्वाइंट का अंतर है। ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर सूर्यकुमार अगले दो टी-20 मैच में भी ज़बरदस्त प्रदर्शन कर देते हैं, तो उनके पास नंबर-1 बल्लेबाज बनने का मौका होगा।
[caption id="attachment_5622" align="alignleft" ] टी20 फार्मेट की ताजा रैंकिंग[/caption]
बाबर आजम को पछाड़ सकते हैं सूर्यकुमार यादव
खास बात ये भी है कि टी-20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं, जो टॉप-10 में शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव के 816 रेटिंग्स प्वाइंट हैं, जबकि बाबर आजम के 818 रेटिंग्स प्वाइंट हैं। पाकिस्तान को अगले कुछ दिनों तक टी20 मैच नहीं खेलना है, ऐसे में सूर्यकुमार यादव बाबर आजम को पछाड़ सकते हैं। साथ ही वह टी-20 रैंकिंग में टॉप पर आ सकते हैं।