सुरेश रैना ने शुरू किया नया काम, बोले- यह एक सपने के सच होने जैसा
Suresh Raina
Suresh Raina: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इस दिग्गज ने अकेले के दम पर टीम इंडिया के कई मुकाबले जिताए हैं। आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले और कमाल का प्रदर्शन किया। क्रिकेट में एक पारी खेलने के बाद अब इस दिग्गज ने कुकिंग की फील्ड में हाथ आजमाया है। दरअसल, सुरेश रैना ने नीदलैंड में अपना रेस्टोरेंट खोला है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने नीदलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में रैना इंडियन रेस्टोरेंट नाम से अपने नए रेस्टोरेंट की शुरुआत की है। इस रेस्टोरेंट का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में बसने वाले लोगों को भारतीय खाने के टेस्ट से रूबरू करवाना है। खुद रैना ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
36 साल के रैना ने इस बिजनेस को लेकर कहा कि 'मुझे हमेशा से क्रिकेट और भोजन दोनों का शौक रहा है। रैना इंडियन रेस्टोरेंट खोलना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है, जहां मैं प्रदर्शन कर सकता हूं। जहां मैं लोगों को भारत के विविध स्वाद उपलब्ध करा सका हूं।'
खाना पकाते दिखे सुरेश रैना
सुरेश रैना ने जो फोटो शेयर की हैं, उनमें वह होटल के किचन में खाना पकाते हुए भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने शौक को अब बिजनेस में बदल लिया है। बता दें कि रैना से पहले टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी इस बिजनेस को सफलतापूर्व चला रहे हैं।
सुरेश रैना के स्टोरेंट में क्या-क्या खास है?
सुरेश रैना के रेस्टोरेंट में खाने के अलावा क्रिकेट से जुड़ी यादें खास हैं। उनके रेस्टोरेंट के मेनू में उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक भारत की समृद्ध विरासत से प्रेरित व्यजनों को शामिल किया गया है। उन्होंने रेस्तरां में क्रिकेट से जुड़े हुए यादगार पलों और अपनी क्रिकेट यात्रा की तस्वीरों को लगाया है, जो फैंस को एक अद्भुत एहसास करवाने में कारगर सिद्ध होगा।
आईपीएल 2023 में बतौर कमेंटेटर नजर आए थे रैना
सुरेश रैना इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। वह आईपीएल 2023 में बतौर कमेंटेटर नजर आए थे। इस दिग्गज ने आईपीएल में रनों का अंबार लगाया है। रैना के नाम इंटरनेशल में 7987 रन हैं। वह आईपीएल में 5528 रन बना चुके हैं। उन्हें इस लीग में मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.