TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IND vs SA: टीम इंडिया केपटाउन में करेगी साल 2024 का आगाज, 30 साल से नहीं खुला जीत का खाता

South Africa vs India 2nd Test: केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा।

भारतीय टीम। (Social Media)
South Africa vs India 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। पहले मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम पहले ही साउथ अफ्रीका से सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया पर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। जो इतना आसान नजर नहीं आ रहा है। वजह है केपटाउन में टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड।

30 साल से केपटाउन में नहीं जीती टीम इंडिया

दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत नहीं पाई है। इस मैदान पर टेस्ट मैच जीतने के लिए टीम इंडिया पिछले 30 साल से इंतजार कर रही है। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपने इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना पहला मैच साल 1993 में खेला था। अब तक टीम इंडिया ने केपटाउन में कुल 6 टेस्ट मैच खेले है। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को हारने से बचना चाहेगी। 1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साल 1993 (ड्रॉ) 2. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साल 1997 (भारत की हार) 3. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2007 (भारत की हार) 4. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2011 (ड्रॉ) 5. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2018 (भारत की हार) 6. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2022 (भारत की हार) ये भी पढ़ें:- INDW vs AUSW: कौन हैं श्रेयंका पाटिल? दूसरे वनडे में किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू

टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव

दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक-दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया जा सकता है जबकि उनकी जगह आवेश खान को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा केपटाउन टेस्ट में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हो सकती है।    


Topics:

---विज्ञापन---