TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025auto expo 2025

---विज्ञापन---

SL vs UAE: ‘Wow What a Catch…’चीते जैसी फुर्ती..बाज जैसी नजर..इस अद्भुत कैच में सबकुछ दिख गया…आप भी देखिए

SL vs UAE: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में आज श्रीलंका और यूएई (SL vs UAE) के बीच क्वालीफाई मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में एक तरफ जहां यूएई के लेग स्पिनर कार्तिक मयप्पन (Karthik Meiyappan) हैट्रिक लेकर छा गए तो वहीं दूसरी तरफ बेसिल हमीद ने अविश्वनीय कैच पकड़कर सभी […]

SL vs UAE Wow What a Catch
SL vs UAE: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में आज श्रीलंका और यूएई (SL vs UAE) के बीच क्वालीफाई मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में एक तरफ जहां यूएई के लेग स्पिनर कार्तिक मयप्पन (Karthik Meiyappan) हैट्रिक लेकर छा गए तो वहीं दूसरी तरफ बेसिल हमीद ने अविश्वनीय कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। श्रीलंका के पथुम निशांका ने कवर के ऊपर से पूरी दम लगाकर तेज शॉट खेला था, जिसे बेसिल हमीद ने हवा में उड़ते हुए लपक लिया। अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: ये है वर्ल्ड कप का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के रूफ पर जाकर गिरी गेंद, देखें Video  

19वें ओवर में लिया गया शानदार कैच

यूएई के लिए 19वां ओवर जाहूर खान लेकर आए थे। ओवर की चौथी गेंद पर पथुम निशांका ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश की थी। बल्ले से गेंद का कनेक्शन भी शानदार था, लेकिन फील्डर बासिल हमीद ने दौड़ते हुए खतरनाक डाइव लगाई और मुश्किल कैच को आसान बना दिया। इस कैच को देख बल्लेबाज भी हैरान रह गया।

बेसिल हमीद हवा में उड़ते और लपक लिया कैच

बेसिल हमीद द्वारा लिए गए अनोखे कैच का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हमीद गेंद पर चीते की तरह झपटे और हवा में उड़ते हुए कैच पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने घुटने पर बैठकर दोनों हाथ हवा में उठाए और जश्न मनाया।

मैच का हाल

इस मैच में श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं। इस टारगेट के जवाब में यूएई की शुरुआत बेहद खराब रही। 14 ओवर तक यूएई के 52 रन पर 8 विकेट हो चुके हैं। श्रीलंका के लिए दुश्मंथा चमीरा ने 3 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट झटके हैं। 2 विकेट वानिंदु हसरंगा ने भी लिए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका: पथुम निसानका, कुशल मेंडिस, डी डी सिल्वा, चरित अशलंका, बी राजपक्षे, डी शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा , दुश्मंथा चमेरा, प्रमोद मदुशन। अभी पढ़ें वर्ल्ड कप विनर रोजर बिन्नी बेटे के सेलेक्शन की बात चलते ही मीटिंग छोड़ देते थे, मिलिए BCCI के नए बॉस से UAE: वसीम मुहम्मद, सीपी रिजवान (कप्तान), आर्यन लाकरा, वी अरविंद, चिराग सूरी, बासिल हमीद, काशिफ दाऊद, अयान अफजल खान,के मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.