SL vs PAK: नसीम शाह का हाहाकार, आग उगलती गेंद से उड़ा डालीं श्रीलंकाई कप्तान की गिल्लियां, देखें वीडियो
SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कमाल की गेदंबाजी की। उन्होंने श्रीलंका की मजबूत कड़ी माने वाले कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, एंजलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल का शिकार किया। एक बढ़िया स्पेल में नसीम शाह ने इन तीनों दिग्गजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और श्रीलंका को पहली पारी में 166 रन पर समेटने में अहम भूमिका अदा की।
नसीम शाह ने चटकाए 3 विकेट
नसीम शाह ने 14 ओवर डाले और 41 रन देकर 3 शिकार किए। उन्होंने तीन मेडन ओवर भी निकाले। नसीम ने जिस गेंद के श्रीलंकाई कप्तान का शिकार किया, वह बेहद खतरनाक थी, जो बल्ले का ऐज लेकर सीधा स्टंप में घुस गई और गिल्लियां उड़ा दीं। आउट होने के बाद कप्तान करुणारत्ने भी हैरान रह गए।
नसीम शाह ने किया दिमुथ करुणारत्ने का शिकार
दरअसल, नसीम शाह पाकिस्तान के लिए 15वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद उन्होंने आग उगलती फेंकी, जिसने बल्लेबाज को चमका दिया और स्टंप में घुस गई। बल्ले का ऐज लेकर बॉल अंदर आई और सीधा मिडिल स्टंप में गिल्ली उड़ा दी। आउट होने के बाद बैटर निराश होकर वापस पवेलियन लौटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पहली पारी में 166 रन पर सिमट गई श्रीलंका
सीरीज का पहला टेस्ट अपने नाम कर चुकी पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी की। अबरार अहमद के 4 विकेट और नसीम शाह के 3 विकेट के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका को 166 रनों पर आलआउट कर दिया। श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा 57 के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.