Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

SL vs IRE: ‘हम इस प्रारूप को खेल सकते हैं’, श्रीलंका के हाथों मिली बड़ी हार पर आयरलैंड के कप्तान ने क्या कहा?

SL vs IRE: श्रीलंका ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पारी और 10 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। श्रीलंका के गॉल में खेले गए इस मैच में आयरलैंड ने पहली पारी में 492 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में महज 202 रन पर ही टीम सिमट गई। इस हार के बाद आयरलैंड […]

SL vs IRE
SL vs IRE: श्रीलंका ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पारी और 10 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। श्रीलंका के गॉल में खेले गए इस मैच में आयरलैंड ने पहली पारी में 492 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में महज 202 रन पर ही टीम सिमट गई। इस हार के बाद आयरलैंड के कप्तान ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

एंड्रयू बालबर्नी ने मैच के बाद दिया ये बयान

एंड्रयू बालबर्नी ने मैच के बाद कहा कि यह गेंदबाजी का अच्छा स्पैल था, टेक्टर वास्तव में अच्छा खेला। इस खेल को पांचवें दिन तक ले जाते हुए हमें सकारात्मकता लेनी होगी। हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहते थे और दुनिया को दिखाना चाहते थे कि हम इस प्रारूप को खेल सकते हैं।'

पिछले दो हफ्तों में बहुत कुछ सीखा है

एंड्रयू बालबर्नी ने आगे कहा कि 'हम लाल गेंद से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलते हैं। हमारे समूह ने पिछले दो हफ्तों में बहुत कुछ सीखा है। यह शानदार रहा, श्रीलंका क्रिकेट खेलने के लिए एक प्यारी जगह है। मुझे उम्मीद है कि हमने अपने प्रशंसकों और श्रीलंकाई स्थानीय लोगों का भी मनोरंजन किया है।'

मैच का हाल

आयरलैंड ने टॉस हाकर पहले खेलते हुए पहली पारी में 492 रन बनाए थे। श्रीलंका ने पहली पारी में 704 रन बनाए और 211 रनों की लीड ली थी। फिर जब आयरलैंड दूसरी पारी में बैटिंग करने आई तो 202 रन पर ही सिमट गई। टेस्ट के आखिरी दिन आयरलैंड के बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाए, लिहाजा आयरलैंड को 10 रनों से मैच गंवाना पड़ा।


Topics:

---विज्ञापन---