TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

SL vs IRE: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में किया आयरलैंड का सफाया, बड़ी जीत का हीरो रहा ये खिलाड़ी

SL vs IRE: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में आयरलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की है। गॉल में खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंका ने आयरलैंड को एक पारी और 10 रन से बड़ी और करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही मेजबान श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से […]

Sri Lanka beat Ireland by 10 run
SL vs IRE: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में आयरलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की है। गॉल में खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंका ने आयरलैंड को एक पारी और 10 रन से बड़ी और करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही मेजबान श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। इस मुकाबले के पांचवें दिन आयरलैंड की दूसरी पारी 202 के स्कोर पर सिमट गई और टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

मैच का पूरा हाल

आयरलैंड ने पहली पारी में 493 रन बनाए थे। पहली पारी में आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग ने 103 और लोचन टकर ने 111 रनों की शतकीय पारियां खेली थीं। इसके अलावा कप्तान एंड्रय बैलबर्नी ने 95 रनों का योगदान दिया था। वहीं श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट निकाले थे।

श्रीलंका के लिए इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

आयरलैंड के बाद श्रीलंका ने पहली पारी में कमाल किया इस टीम के लिए टॉप 4 खिलाड़ियों ने 2 दोहरे शतक और 2 शतक बनाए। सलामी बल्लेबाज निशान मदुष्का ने 205 और कुसल मेंडिस ने 254 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 115 और एंजलो मैथ्यूज ने 100 रन बनाए। श्रीलंका ने इन पारियों के दम पर पहली पारी में 3 विकेट खोकर 704 रन बनाए थे।

10 रनों से हारी आयरलैंड

श्रीलंका ने पहली पारी के आधार पर 211 रनों की लीड ली थी। फिर जब आयरलैंड दूसरी पारी में बैटिंग करने आई तो 202 रन पर ही सिमट गई। टेस्ट के आखिरी दिन आयरलैंड के बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाए, लिहाजा आयरलैंड को 10 रनों से मैच गंवाना पड़ा। दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए रमेश मेंडिस ने 5 जबकि प्रभात जयसूर्या ने 2 विकेट निकाले।

श्रीलंका की जीत के हीरो रहे प्रभात जयसूर्या

श्रीलंका की जीत के हीरो प्रभात जयसूर्या रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में कुल 7 विकेट निकाले। उनके अलावा रमेश मेंडिस ने कुल 6 विकेट चटकाए। रमेश ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर आयरलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था। इस सीरीज के दो मैचों में 385 रन बनाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.