सचिन समेत इन 3 दिग्गजों को आदर्श मानते हैं शुभमन गिल, कही दिल छू लेने वाली बात
Shubman Gill
Shubhman Gill: आईपीएल 2023 में शुभमन गिल ने कमाल की बैटिंग की है। इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से विरोधियों तक का दिल जीता है। सभी क्रिकेट दिग्गज इस खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे उभरते हुआ सितारा बता रहे हैं। खास बात ये है कि 23 साल के गिल ने पिछले पांच महीनों के भीतर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक जड़े हैं। अब उन्होंने अपने आदर्श के बारे में भी बताया है।
गिल ने इन खिलाड़ियों को बताया अपना आदर्श
आईपीएल 2023 में बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन ने एएनआई से बातचीत की। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, विराट और रोहित शर्मा को प्रेरणा श्रोत बताया। गिल ने कहा कि "सचिन सर, विराट भाई और रोहित भाई ने जिस पीढ़ी को प्रेरित किया है वह परे है। इस प्रकार की विरासत अमर है, आप वास्तव में उन्हें परिभाषित नहीं कर सकते हैं।
1983 के विश्वकप ने हमें बहुत प्रेरित किया
शुभमन गिल ने आगे कहा कि 'अगर हमने 1983 का विश्व कप नहीं जीता होता, तो कोई सचिन होता? नहीं। अगर हम 2011 विश्व कप नहीं जीतते, तो क्या मैं उतना ही प्रेरित होता?" शायद हाँ या शायद नहीं भी"।
आईपीएल 2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में शुभमन गिल का बल्ला खूब चला है। उन्होंने इस सीजन अब तक 16 मैच में 60.79 की औसत और 156.43 के स्ट्राइक रेट से 851 रन बनाए हैं। गिल इस सीजन तीन शतक और 4 अर्धशतक जड़े चुके हैं। खास बात ये है भी है कि आईपीएल 2023 का ऑरेंज कैप भी इन्हीं के पास हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.