IND vs SA: कब तक शुभमन गिल को टेस्ट टीम में मिलेगा मौका, लगातार हो रहे फेल
Image Credit: Social Media
South Africa vs India Test Series: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहां फिलहाल दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टी20 और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज में शुरुआत बेहद खराब रही है। टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों एक पारी और 32 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम इंडिया का एक बार फिर से साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया है।
सेंचुरियन में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाज बिल्कुल फ्लॉप रही। टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने इस मैच में फैंस को काफी निराश किया। अब टीम इंडिया को लेकर काफी सवाल भी उठ रहे हैं। विदेशी पिचों पर अनुभवी खिलाड़ियों को मौका न देकर युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा दिखाना टीम इंडिया को भारी पड़ा। खासकर अब शुभमन गिल को लेकर भी काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल लगातार टेस्ट सीरीज में फ्लॉप साबित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ‘टेस्ट क्रिकेट में पुजारा जैसा बल्लेबाज नहीं..’ भारत की हार पर भड़के हरभजन सिंह
विदेशी धरती पर फेल शुभमन गिल
वैसे तो शुभमन गिल के टेस्ट क्रिकेट में आकंड़े अच्छे है लेकिन जब बात विदेशी पिचों की हो तो गिल का बल्ला जाम हो जाता है। बावजूद इसके टीम इंडिया में उनको लगातार मौका दिया जा रहा है। सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर शुभमन गिल ने 28 रन बनाए। पहली पारी में गिल 2 और दूसरी पारी में 26 रनों पर आउट हुए। जिसके बाद अब फैंस को शिखर धवन याद आ गए है। शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं। जब से गिल की टीम में एंट्री हुई है तब से शिखर धवन बाहर चल रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो धवन का टेस्ट में औसत 40 का है जबकि गिल का औसत 31 का ही है। गिल ने अभी तक खेले गए 19 टेस्ट मैचों में 994 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। वहीं शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 2315 रन है। इस दौरान धवन के बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। अगर शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन लगातार खराब रहता है तो ज्लद ही उनकी टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.