TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

शोएब मलिक के Extra Marital Affairs से तंग आ गई थीं सानिया, क्रिकेटर की बहन ने किया खुलासा

Shoaib Malik Extra Marital Affairs: शोएब मलिक की तीसरी शादी के बाद क्रिकेटर की बहनों ने सानिया मिर्जा और शोएब के तलाक पर चिंता जताई है।

शोएब मलिक से परेशान उनके परिवारवाले Image Credit: Social Media
Shoaib Malik Extra Marital Affairs: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने बीते दिन सोशल मीडिया पर अपनी तीसरी शादी की तस्वीरें शेयर करके सभी को हैरान कर दिया। अभी उनका सानिया मिर्जा के साथ तलाक भी नहीं हुआ था कि उन्होंने तीसरी शादी कर ली। अब उनकी ये तीसरी शादी दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई है। कई लोग अब शोएब मलिक पर सानिया मिर्जा को धोखा देने का भी आरोप लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर शोएब मलिक की तीसरी शादी को लेकर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

शोएब की शादी से घरवाले नाखुश

शोएब मलिक की अब तीसरी शादी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से हो चुकी है। अब हर तरफ इन दोनों की शादी की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि शोएब मलिक की शादी में उनके घरवाले नहीं पहुंचे थे। दरअसल शोएब मलिक की इस शादी से उनके घरवाले भी खुश नहीं थे, जिसके चलते उनकी शादी में कोई नहीं आया है। द पाकिस्तान डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, शोएब मलिक की बहनों ने सानिया मिर्जा से उनके तलाक पर गंभीर चिंता जताई है। वहीं दूसरी तरफ सानिया मिर्जा भी शोएब मलिक के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर से परेशान थी।

साल 2010 में हुई थी शोएब-सानिया की शादी

शोएब मलिक ने साल 2010 में भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शादी की थी। इसके बाद शोएब की पहली पत्नी ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, जिसके बाद शोएब और सानिया की शादी काफी विवादों में आ गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आयशा सिद्दीकी नाम की एक लड़की ने शोएब मलिक की पहली पत्नी होने का दावा किया था। ये भी पढ़ें:- Sania Mirza की तरह Sana Javed की जड़ें भी भारत में, Shoaib Malik से कैसे शुरू हुई लव स्टोरी? इतना ही नहीं आयशा ने शोएब के खिलाफ पुलिस में भी मामला दर्ज कराया था। सानिया से शादी करने के कुछ दिनों बाद शोएब मलिक ने आयशा सिद्दीकी को 15 करोड़ रुपये भी दिए थे। अब शोएब मलिक की तीसरी शादी होने के बाद सानिया मिर्जा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


Topics:

---विज्ञापन---