IPL 2023: ‘वह खुलकर आजादी देते हैं’, GT के तेज गेंदबाज ने पांड्या को बताया कूल कप्तान, कोच नेहरा को लेकर कही ये बात
Shivam Mavi termed Hardik Pandya as cool captain
IPL 2023: टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी और गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2022 बेहद शानदार रहा था। उन्होंने पहली बार कप्तानी करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम को चैंपियन बनाया था। पांड्या ने नई टीम के साथ पूरे सीजन शानदार खेला और फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। हार्दिक की कैप्तानी को लेकर अब युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने बड़ा बयान दिया है।
शिवम मावी ने की पांड्या की तारीफ
शिवम मावी ने आईपीएल 2023 से पहले कहा कि "मैं गुजरात टाइटन्स के लिए खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हार्दिक बहुत कूल कप्तान हैं। वह उन युवाओं का समर्थन करते हैं, जो टीम में नए हैं। टीम का माहौल बहुत अनुकूल है। इसलिए जब कोई युवा ऐसे माहौल में कदम रखता है तो यह उसके लिए अच्छी बात है और वह बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होता है।'
और पढ़िए - टीम इंडिया में कैसे वापसी करेंगे शिखर धवन? बल्लेबाज ने दिया ये बयान
कप्तान के रूप में पूरा सपोर्ट करते हैं हार्दिक पांड्या
शिव मावी ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही टीम इंडिया के लिए टी20 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। उस वक्त को याद करते हुए मावी ने पांड्या को तारीफ की। मावी ने कहा कि 'जब मैं पहली बार भारत के लिए उनके नेतृत्व में खेला था, वह बहुत सहायक थे। समर्थन एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक है और अगर कप्तान आपका समर्थन करता है तो यह बहुत अच्छा लगता है। अच्छा माहौल बनाना कप्तान और प्रबंधन के हाथ में है। आप देख सकते हैं कि अगर माहौल अच्छा है तो एक टीम अच्छा प्रदर्शन करती है।'
आशीष नेहरा को लेकर मावी ने कही ये बात
शिव मावी ने गुजराट टाइटन्स के मुख्य कोच आशीष नेहरा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह एक दोस्त की तरह व्यवहार करते हैं। जो खिलाड़ियों आजादी देता है। मावी ने कहा कि 'वह हमें मैदान पर हमारे समय का सही उपयोग करने देते हैं और अगर आप आराम चाहते हैं तो वह इसकी अनुमति देंगे। आपको कुछ चाहिए तो आप जा सकते हैं और उससे पूछ सकते हैं। कई बार खिलाड़ियों का मैदान पर अभ्यास करने का मन नहीं करता है। ऐसे में वो हम पर बोझ नहीं डालते, वो माहौल को हल्का रखते हैं।'
और पढ़िए - WI vs SA: 11 छक्के 10 चौके: जॉनसन चार्ल्स का हाहाकार, तूफानी सेंचुरी ठोक अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड
6 करोड़ रुपए में बिके थे शिवम मावी
31 मार्च से आईपीएल 2023 शुरू हो रहा है। पहला मैच चेन्नई और गुजरात के बीच ही होना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम को खेला जाएगा। शिवम मावी यूपी से आते हैं। उन्हें गुजरात की टीम ने आईपीएल नीलामी के दौरान 6 करोड़ रुपए की बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था। वह गेंद और बल्ले से कमाल दिखा सकते हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.