TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

अंपायर की तरफ बल्ला लेकर दौड़े Shakib Al Hasan, जोर से चिल्लाए फिर.. तोड़ दी खेल की मर्यादा, देखें वीडियो

BPL 2022: क्रिकेट जेंटलमैन का गेम माना जाता है और इसमें सभी से प्रेम भाव और अपने क्रोध को दूर रख कर खेलने की उम्मीद की जाती है। लेकिन कई बार खिलाड़ी इसकी मर्यादा को लांघ देते हैं और क्रोध में कुछ ऐसा कर देते हैं कि खेल भावना आहत हो जाती है। बांग्लादेश के […]

Shakib AL Hasan angry BPL 2022-23
BPL 2022: क्रिकेट जेंटलमैन का गेम माना जाता है और इसमें सभी से प्रेम भाव और अपने क्रोध को दूर रख कर खेलने की उम्मीद की जाती है। लेकिन कई बार खिलाड़ी इसकी मर्यादा को लांघ देते हैं और क्रोध में कुछ ऐसा कर देते हैं कि खेल भावना आहत हो जाती है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने जो कि आजकर अपने बयानों और क्रोध को लेकर चर्चाओं में हैं उन्होंने शनिवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एक बार फिर से ऐसा ही किया और हर तरफ आलोचना का शिकार बन गए।

पहले चिल्लाया फिर अंपायर की तरफ बल्ला लेकर दौड़े शाकिब

दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शनिवार को फॉर्च्यून बारीशल और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच मैच खेला गया। इसमें फॉर्च्यून बारीशल मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही थी। पारी का 16वां ओवर रेसूर रहमान डालने आए जिसपर स्ट्राइक पर शाकिब अल हसन थे। रेजूर ने अपने इस ओवर की चौथी गेंद स्लोअर बाउंसर फेंकी। शाकिब को लगा कि यह गेंद उनके सिर के ऊपर से गई थी। लेकिन अंपायर को ऐसा नहीं लगा और उन्होंने इसे लीगल गेंद मानी और वाइड नहीं दिया। और पढ़िए -WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका सीरीज के बाद फाइनल की रेस हुई रोचक, भारत के अरमानों पर श्रीलंका फेर सकती है पानी बस, इसी बात पर शाकिब भड़क गए और लेग अंपायर को देख जोर से चिल्लाए। इसके बाद वो बैट लेकर अंपायर की तरफ बढ़े और जोर-जोर से चिल्लाते हुए वाइड नहीं देने की वजह पूछी। लेकिन, अंपायर अपने फैसले से टस से मस नहीं हुए। इसके बाद शाकिब को लौटना पड़ा। और पढ़िए -IND vs SL: वनडे में भारत और श्रीलंका में कौन किसपर भारी, यहां देखें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

शाकिब ने इससे पहले गुस्से में तोड़ा था स्टंप

बता दें कि शाकिब अल हसन की इससे पहले भी क्रोध के चलते आलोचना हुई है। 2021 में ढाका प्रिमियर लीग में मोहम्‍मडीन स्‍पोर्टिंग क्‍लब के लिए खेल रहे शाकिब अल हसन ने अपने बांग्‍लादेश टीम के साथी और अबाहानी लिमिटेड का प्रतिनिधित्‍व कर रहे मुश्फिकुर रहीम के खिलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील की। जब अंपायर ने फैसला नॉटआउट सुनाया तो शाकिब आगबबूला हो गए और गुस्‍से में स्‍टंप पर लात मार दी। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.