Ashes 2023: एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन एक बार फिर से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स के बीच झगड़ा हुआ। माहौल बिगड़ गया है। हेडिंग्ले टेस्ट में स्टीव स्मिथ को जॉनी बेयरस्टो ने कुछ ऐसा कह दिया कि स्मीथ ने आपा खो दिया।
स्मिथ-बेयरस्टो की लड़ाई
दरअसल, स्मिथ के आउट होने पर बेयरस्टो विकेट के पीछे से कुछ ऐसा कह दिया कि मैच का महौल गर्म हो गया। आउट होने के बाद जब स्मिल लौट रहे थे तब बेयरस्टो ने कहा- फिर मिलते हैं Smudge! (धब्बा, कलंक)। बेयरस्टो का कमेंट सुनकर स्मिथ रुके और पलटकर जवाब दिया-ये क्या थे मेट? बेयरस्टो ने इसका जवाब नहीं दिया तो स्मिथ ने चिल्लाकर उन्हें पुकारा, वह गुस्से में दिख रहे थे। हालांकि बेयरस्टो ने अंत में बोला-मैंने कहा, चीयर्स बाद में मिलते हैं।
मैच में इंग्लैंड की पकड़
स्टीव स्मिथ और बेयरस्टो के बीच ये लड़ाई ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 28वें ओवर में हुई। स्मिथ मोइन अली की गेंद में शॉट खेलकर आउट हो गए। मैच में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत है। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 68/3 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया। इंग्लैंड की पहली पारी 237 रन पर सिमट गई। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में लड़खड़ा गई है। दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट खो कर 116 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड (18) मिचेल मार्श (17) क्रिज पर हैं।