नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के तहत सुपर-6 के मुकाबले में वेस्ट इंडीज को हराकर स्कॉटलैंड ने बड़ा उलटफेर कर दिया। स्कॉटलैंड से हारकर विंडीज वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। इस जीत के बाद स्कॉटलैंड के वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने की संभावना बन गई है। आइए जानते हैं कि स्कॉटलैंड अब कैसे क्वालिफाई कर सकती है।
अपने अगले दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीते स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड की इस जीत के बाद सुपर-6 की पॉइंट्स टेबल अपडेट हो गई है। स्कॉटलैंड के पास 4 अंक हो गए हैं। अब उसके पास जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 जुलाई और 6 जुलाई को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला बचा है। स्कॉटलैंड यदि इन दोनों मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करती है तो उसके पास बेहतर रन रेट के साथ 8 पॉइंट हो जाएंगे। तब वह वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर सकती है। स्कॉटलैंड ने सुपर-6 में अब तक 3 में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
श्रीलंका और जिम्बाब्वे से खतरा
वहीं उसे ये भी उम्मीद करनी होगी कि जिम्बाब्वे के हारने के साथ ही श्रीलंका कम से कम एक मुकाबला हार जाए। इससे श्रीलंका से उसका संभावित खतरा भी कम हो जाएगा। श्रीलंका और जिम्बाब्वे के पास 6-6 अंक हैं। तीसरे स्थान पर 2 अंकों के साथ काबिज नीदरलैंड दो मैच जीतकर ज्यादा से ज्यादा 6 अंक ही हासिल कर सकती है, जबकि ओमान और वेस्ट इंडीज भी 4-4 अंक ही हासिल कर सकती हैं।
[caption id="attachment_267475" align="alignnone" ] super 6 standings[/caption]
ऐसे में ओमान और वेस्ट इंडीज तो बाहर हो चुकी हैं, लेकिन स्कॉटलैंड को श्रीलंका और जिम्बाब्वे से थोड़ा खतरा हो सकता है। अगर स्कॉटलैंड अपने अगले दो मुकाबले हार जाती है तो उसके लिए वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि सुपर-6 में टॉप-2 टीमें वर्ल्ड कप की नौवीं और दसवीं टीम बनेंगी। वनडे वर्ल्ड कप 10 टीमों के साथ खेला जाएगा।