Korea Open 2023 Final: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने कोरिया ओपन का खिताब जीत लिया है। चिराग-सात्विक की जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर 1 फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान की इंडोनेशियाई जोड़ी को 17-21, 21-13, 21-14 के अंतर से हराया। पहला सेट हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की और शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को हराया।
सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी को हराया
भारत की शीर्ष जोड़ी ने शनिवार को दुनिया की दूसरे नंबर की चीनी जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग पर सीधे गेम में रोमांचक जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया था। दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने जिन्नम स्टेडियम में 40 मिनट तक चले मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी पर 21-15, 24-22 से जीत दर्ज की। पिछली दो हार के बाद सात्विक और चिराग की चीनी जोड़ी पर यह पहली जीत है।
2017 में पीवी सिंधु जीत चुकी हैं विमेंस सिंगल्स खिताब
कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 1991 में पहली बार आयोजित हुआ। टूर्नामेंट तब से हर साल साउथ कोरिया के अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जा रहा है। पीवी सिंधु ने 2017 में विमेंस सिंगल्स का खिताब जीता था। वह कोरिया ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनी थीं। उनके बाद अब मेंस डबल्स में सात्विक साई राज और चिराग सेट्टी ने 2023 में खिताब जीता।