TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

World Championship: सचिन सिवाच की विजयी शुरुआत, प्री-क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज सचिन सिवाच ने सोमवार को मोल्दोवा के सर्गेई नोवाक को हराकर अपने पहले विश्व चैंपियनशिप अभियान की विजयी शुरुआत की। उन्होंने 54 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। पूर्व विश्व यूथ चैंपियन ने अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए नोवाक को 5-0 से हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। शुरुआत से […]

sachin siwach
नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज सचिन सिवाच ने सोमवार को मोल्दोवा के सर्गेई नोवाक को हराकर अपने पहले विश्व चैंपियनशिप अभियान की विजयी शुरुआत की। उन्होंने 54 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। पूर्व विश्व यूथ चैंपियन ने अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए नोवाक को 5-0 से हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

शुरुआत से ही अपनी स्थिति मजबूत रखी

सचिन ने शुरुआत से ही अपनी स्थिति मजबूत रखी और नोवाक पर लगातार हमला किया। उन्होंने पहले राउंड में अपनी लंबी कद-काठी का लाभ उठाते हुए विपक्षी मुक्केबाज को जवाबी हमले करने का कोई मौका नहीं दिया। दूसरे राउंड में सचिन ने लगातार मुक्के बरसाए। उनका बचाव भी उनके हमलों जितना ही मजबूत था जिससे उन्होंने नोवाक के प्रयासों को बेअसर कर दिया।

5-0 से मुकाबला जीता

पहले दो राउंड अपने पक्ष में जाने के बावजूद सचिन ने अंतिम तीन मिनट में भी अपने मुक्कों को कम नहीं किया। वे रिंग में चारों ओवर घूमते हुए मुक्के बरसाते रहे। अंतत: उन्होंने 5-0 से मुकाबला जीत लिया। इसी बीच, भारतीय मुक्केबाज नवीन (92 किग्रा) को स्पेन के इमैनुअल प्ला रेयेस के हाथों 0-5 की हार का सामना करना पड़ा। गोविंद साहनी (48 किग्रा) आज अपने प्री-क्वार्टरफाइनल मैच के लिये रिंग में उतरेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---