SA20: Dewald Brevis ने खड़े-खड़े खेला ‘नो लुक शॉट’, जड़ दिया गगनचुंबी छक्का, देखें वीडियो
SA20 Dewald Brevis no look shot
SA20: साउथ अफ्रीका प्रीमियर लीग (SA20 2023) में हर रोज रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं और कई खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को एमआई केपटाउन ने जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में एमआई कैपटाउन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जोबर्ग को 8 विकेट से हरा दिया। एमआई की तरफ से जीत के हीरो बेबी डी विलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस रहे जिन्होंने बेहतरीन शॉट्स खेलते हुए टीम को जीत का स्वाद चखाया।
डेवाल्ड ब्रेविस ने खेला नो लुक शॉट
दरअसल 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई कैपटाउन की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने ओपनिंग की और आते ही धमाकेदार शॉट्स खेलना शुरू कर दिए। मैच के आंठवे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला जिसे हर कोई देखता रहा गया। आंठवे ओवर में जोबार्ग की तरफ से एरोन फैंगिसो गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पहली गेंद धीमी डाली जिसपर डेवाल्ड ब्रेविस ने बेहतरीन शॉट खेला। मजे की बात ये थी कि ये नो लुक शॉट था और इसमें उन्होंने गेंद को देखा भी नहीं और सीधे बल्ला घुमाकर बॉल को बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया।
और पढ़िए – ‘मैं कहां हूं ?’ Virat Kohli की सेंचुरी के बाद टीवी पर दिखी लिस्ट में अपना नाम गायब देख हैरान रह गए कुमार संगकारा,...
मैच का लेखा-जोखा
वहीं अगर इस मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स ने सिर्फ 105 रन बनाए। उनकी टीम की तरफ से कोई भी खिलाड़ी 25 का भी आंकड़ा नहीं पार कर पाया। वहीं इसका पीछा करते हुए एमआई कैपटाउन ने धमाकेदार शुरुआत की और डेवाल्ड ब्रेविस की 42 रनों की पारी की बदौलत मैच 16.2 ओवर में ही जीत लिया।
MI Capetown playing 11: डेवाल्ड ब्रेविस, रेयान रिकेल्टन, ग्रांट रोएलोफसेन (wk), रासी वैन डेर डूसन, सैम क्यूरन, जॉर्ज लिंडे, ओडियन स्मिथ, राशिद खान (c), डेलानो पोटगीटर, कैगिसो रबाडा, वकार सलामखेल।
Joburg Super Kings playing 11: जनमैन मालन, रीज़ा हेंड्रिक्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), काइल वेरिन (विकेटकीपर), लेउस डु प्लोय, डोनावोन फरेरा, रोमारियो शेफर्ड, जॉर्ज गार्टन, अल्जारी जोसेफ, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आरोन फांगिसो।
और पढ़िए – ‘दुर्भाग्य से…’, रिकॉर्ड जीत हासिल करने के बावजूद रोहित-सिराज को इस बात का मलाल
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.