TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

SA20 2023: Jofra Archer की गेंद पर George Linde ने एक हाथ से पकड़ा असंभव कैच, बल्लेबाज हैरान, देखें वीडियो

MI Cape Town vs Paarl Royals: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग (SA20) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को इस लीग में पहला मैच एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच को एमआई कैप टाउन ने 8 विकेट से जीत लिया। मैच के हीरो बेबी […]

SA 20 2023 Jofra Archer George Linde catch
MI Cape Town vs Paarl Royals: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग (SA20) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को इस लीग में पहला मैच एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच को एमआई कैप टाउन ने 8 विकेट से जीत लिया। मैच के हीरो बेबी एबी डीवीलियर्स के नाम से जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस रहे जिन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 70 रन बनाए और सामने वाली टीम को धूल चटा दी। वहीं डेवाल्ड के अलावा लंबे समय के बाद वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर ने भी ताबड़तोड़ गेंदबाजी की और पार्ल रॉयल्स के 3 विकेट झटके। जिसमें से विहाल लुबे का विकेट खाफी शानदार था।

जोफ्र आर्चर की गेंद पर जॉर्ज लिंडे ने पकड़ा असंभव कैच

दरअसल पहले बल्लेबाजी करने उतरी पार्ट रॉयल्स ने पहले दो ओवर में सिर्फ 9 रन बनाए थे और प्रेशर बढ़ रहा था इसी को रिलीज करने के लिए ओपनर विहान लुबे ने तीसरा ओवर लेकर आए जोफ्रा आर्चर की गेंद पर शॉट मारना चाहा। लेकिन गेंद हवा में सीधी खड़ी हो गई और नीचे गिर ही रही थी कि अचानक जॉर्ज लिंडे डाइव लगाकर आए और एक हाथ से गिरते हुए कैच पकड़ लिया। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और यहां तक की कमेंट्रेटर भी झूम उठे। बल्लेबाज भी दो मिनट तक क्रीज पर ही खड़ा रहा। ये इस टूर्नामेंट का पहला विकेट था और इसे इस कैच ने और भी ज्यादा खास बना दिया। और पढ़िए ‘कप्तान तुझे सलाम’ शनाका के खिलाफ अपील वापस लेने पर Rohit Sharma के मुरीद हुए श्रीलंकाई दिग्गज
और पढ़िएखतरनाक गेंद पर ‘चित’ हो गया 37 साल का बल्लेबाज, गेंद ने उखाड़ फेंका स्टंप

MI Cape Town vs Paarl Royals: ये रहा मैच का लेखा जोखा

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पार्ल रॉयल्स की ओर से विकेटकीपर बैटर जोस बटलर ने 42 गेंदों पर 51 रन बनाए जबकि डेविड मिलर ने 42 रन का योगदान दिया। वहीं ऑयन मोर्गन 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पार्ल टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए। उनकी पारी को इतने कम स्कोर पर समेटने में लंबे समय बाद वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिन्होंने 3 विकेट झटके। 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई केप टाउन टीम को ब्रेविस और रयान रिकेलटन ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 10.1 ओवर में 90 रन जोड़कर टीम की जीत की नींव रखी। जिसके बाद रयान आउट हो गए लेकिन ब्रेविस ने अकेले ही मैच को मुट्ठी में ले लिया और टीम को 27 गेंद शेष रहते ही जीता दिया। और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.