TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

SA20, 2023: खतरनाक इनस्विंगर नहीं झेल पाए Jason Roy, गेंद ने उड़ा दी गिल्लियां, क्रीज पर ही गिर गया बैटर, देखें

SA20, 2023: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग का आज दसवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पार्ल रॉयल्स बनाम डरबन सुपर जायंट्स की टीमें आमने सामने हैं। डरबन सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, टॉस हारकर पार्ल रॉयल्स पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस […]

SA20, 2023 Jason Roy fell at the crease after being clean bowled
SA20, 2023: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग का आज दसवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पार्ल रॉयल्स बनाम डरबन सुपर जायंट्स की टीमें आमने सामने हैं। डरबन सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, टॉस हारकर पार्ल रॉयल्स पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मुकाबले में पार्ल रॉयल्स टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय फ्लॉप रहे। उन्होंने 13 गेंद में 3 रन बनाए और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। जेसन रॉय को तेज गेंदबाज Hardus Viljoen ने चारों खाने चित कर दिया और क्लीन बोल्ड कर दिया। गेंद को पूरी तरह मिस करते हुए रॉय क्रीज पर ही गिर पड़े और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं।

खतरनाक इनस्विंगर पर चारों खाने चित हुए जेसन रॉय

जिस गेंद पर जेसन रॉय क्लीन बोल्ड हुए वह खतरनाक इनस्विंग थी। रॉय मिलने के बाद तेज गेंदबाज Hardus Viljoen ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया। रॉय उस वक्त आउट हुए जब टीम का स्कोर 2.5 ओवर में 13 रन था। इसके बाद जोस बटलर और Wihan Lubbe ने पारी को संभाला। और पढ़िए -IND vs NZ: टीम इंडिया के बाद न्यूजीलैंड को झटका, स्टार खिलाड़ियों के बाद ये स्पिनर भी बाहर

मैच का स्कोरकार्ड

अगर मैच की बात करें तो पार्ल रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए हैं। Wihan Lubbe ने 57, जोस बटलर 35 और डेविड मिलर ने 28 रनों का योगदान दिया। अब डरबन सुपर जायंट्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 170 रन बनाने होंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पार्ल रॉयल्स- जेसन रॉय, जोस बटलर (wk), विहान लुब्बे, डेविड मिलर (c), डेन विलास, इयोन मॉर्गन, इवान जोन्स, फेरिस्को एडम्स, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी और पढ़िए -Ranji Trophy: अर्जुन तेंदुलकर ने बरपाया कहर, कप्तान के उड़ा दिए होश, चटका डाले इतने विकेट डरबन सुपर जायंट्स- काइल मेयर्स, वियान मूल्डर, क्विंटन डी कॉक (कप्तान और विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, क्रिस्टियान जोंकर, ड्वेन प्रिटोरियस, जेसन होल्डर, केशव महाराज, हार्डस विल्जोएन, प्रेनेलन सुब्रायन, रीस टॉपले और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.