SA vs WI: क्विंटन डी कॉक ने तोड़ डाला KL Rahul का रिकॉर्ड
SA vs WI Quinton de Kock
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से नित नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं। मंगलवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में डी कॉक ने भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ डाला। वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में केएल राहुल को पछाड़ 15वें स्थान पर आ गए। हालांकि वह 21 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इससे पहले ही वे केएल को पछाड़ चुके थे।
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं डी कॉक
डी कॉक के नाम अब T20i के 80 मैचों में 2277 रन हो गए हैं। उन्होंने केएल राहुल के 2265 रनों को पीछे छोड़ दिया। केएल ने 72 मैचों में ये रन बनाए हैं। अब वह एक स्थान नीचे आकर दुनिया के 16वें बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि डी कॉक एक स्थान ऊपर 15वें बल्लेबाज हैं। डी कॉक से ऊपर अब शाकिब अल हसन का नाम दर्ज है, जिनके नाम 113 मैचों में 2301 रन हैं। डी कॉक साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। दूसरे स्थान पर डेविड मिलर हैं।
विराट कोहली हैं टॉप पर
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भारतीय स्टार विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने अब तक 115 मैचों में 4008 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर भी भारतीय बल्लेबाज का कब्जा है। रोहित शर्मा ने 148 मैचों में 3853 रन बनाए हैं। मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 220 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में 41 और नौवें नंबर पर उतरे रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंदों में नाबाद 44 रन ठोक अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.