TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

SA vs NED: 6 साल बाद टीम में लौटा खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका से ले लिया 8 साल पुराना बदला

नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। या फिर यूं कहें कि उलटफेर का नाम ही वर्ल्ड कप है। एक ऐसा ही नजारा साउथ अफ्रीका नीदरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल से बाहर का रास्ता […]

नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। या फिर यूं कहें कि उलटफेर का नाम ही वर्ल्ड कप है। एक ऐसा ही नजारा साउथ अफ्रीका नीदरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि नीदरलैंड खुद सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी, लेकिन उसने न सिर्फ साउथ अफ्रीका को बाहर किया, बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की उम्मीदें भी जिंदा कर दीं। नीदरलैंड की जीत में एक ऐसे खिलाड़ी का योगदान रहा, जिसने करीब 6 साल बाद टीम में वापसी की।

टॉम कूपर ने 19 गेंदों में ठोके 35 रन

हम बात कर रहे हैं नीदरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी 35 साल के टॉम कूपर की। टॉम कूपर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के ठोक 184 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 35 रन कूटे। उनके इन रनों ने नीदरलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा स्कोर करने में बड़ा योगदान दिया। इसके बूते नीदरलैंड ने 158 रन बना लिए। जवाब में साउथ अफ्रीका 145 रन ही बना सकी और 13 रन से मुकाबला हार गई। [caption id="attachment_80525" align="alignnone" ] tom cooper[/caption]

6 साल बाद हुई टीम में वापसी

टॉम कूपर की करीब 6 साल बाद टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है। जबकि 9 साल बाद वे वनडे में कमबैक कर रहे हैं। इस साल टी 20 में उन्होंने 15 मैच खेले। जिसमें 255 रन ठोके। एक मैच में उन्होंने 81 रन की नाबाद पारी भी खेली थी। हालांकि इस विश्वकप में बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ 32 रन की पारी दमदार रही। इसी के साथ कूपर ने करीब 8 साल पहले साउथ अफ्रीका से वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया।

टी 20 वर्ल्ड कप 2014 में खेला गया था मैच

टी 20 वर्ल्ड कप 2014 में सुपर 10 के 21 वें मुकाबले में 27 मार्च को दोनों टीमें आमने सामने थी। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 145 रन बनाए थे। जवाब में नीदरलैंड 18.4 ओवर में 139 रन बना सकी और 6 रन से मुकाबला हार गई। इस मैच में टॉम कूपर ने 13 गेंदों में 16 रन बनाए थे। उन्हें इमरान ताहिर ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा था। इस करीबी हार की टीस कूपर को जरूर हुई होगी। आखिरकार उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में इस हार का बदला लेकर साउथ अफ्रीका को ही बाहर कर दिया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.