TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

SA20: काइल मेयर्स की खतरनाक यॉर्कर पर हिल भी नहीं पाए ब्रेविस, गोली की रफ्तार से बिखेर दिए स्टंप, देखें VIDEO

SA20: साउथ अफ्रीफा में खेले जा रहे मिनी IPL के मैचों का रोमांच अब दिखने लगा है, डरबन सुपर जायंट्स और माय केपटाउन के बीच खेले गए मैच में सुपर जायंट्स ने शानदार जीत दर्ज की, डरबन शुरुआत से ही मैच में हावी रहा, मैच के पहले ही ओवर में काइल मेयर्स ने ऐसी बॉलिंग […]

kyle mayers dangerous yorker clean bowled dewald brewis
SA20: साउथ अफ्रीफा में खेले जा रहे मिनी IPL के मैचों का रोमांच अब दिखने लगा है, डरबन सुपर जायंट्स और माय केपटाउन के बीच खेले गए मैच में सुपर जायंट्स ने शानदार जीत दर्ज की, डरबन शुरुआत से ही मैच में हावी रहा, मैच के पहले ही ओवर में काइल मेयर्स ने ऐसी बॉलिंग की ओपनिंग करने उतरे बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ठीक से खड़े भी नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए।

ब्रेविस को मेयर्स ने किया क्लीन बोल्ड

डॉस जीतकर डरबन सुपर जायंट्स ने माय केपटाउन को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, लेकिन केपटाउन की शुरुआत खराब रही, ओपनिंग करने उतरे डेवाल्ड ब्रेविस मैच की दूसरी ही बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। डरबन सुपर जायंट्स के गेंदबाज काइल मेयर्स ने अपनी दूसरी ही गेंद पर ऐसी यॉर्कर मारी कि ब्रेविस हिल भी नहीं पाए और उनके स्टंप पूरी तरह से बिखर गए। काइल मेयर्स ने तेज रफ्तार से बॉल फेंकी, जिसे पढ़ने में डेवाल्ड ब्रेविस पूरी तरह से चूक गए और गेंद सीधे उनके स्टंप पर लगी, जिसके बाद उन्हें मैच की दूसरी ही बॉल पर पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा। मेयर्स ने यही रफ्तार जारी रखी और 2 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट निकाला। जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डरबन सुपर जायंट्स ने जीता मैच

माय केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रांट रुलॉफ़सन के 52 रनों की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रनों का स्कोर बनाया था, लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जीत लिया, डरबन सुपर जायंट्स की तरफ से 16 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। डरबन की तरफ से काइल मेयर्स ने ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी भी की और 30 रनों की अहम पारी खेली।


Topics: