रोहित शर्मा का एक और बड़ा कारनामा, सचिन-सहवाग के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान और स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने एक और बड़ा कारनामा किया है। वह टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर 13 हजार इंटरनेशल रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में रोहित ने शानदार शुरुआत की और इस उपलब्धि को हासिल किया।
रोहित शर्मा से पहले टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ये कारनामा कर चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने 15335 रन बनाए हैं, जबकि वीरेंद्र सहवाग के नाम 15758 रन हैं। अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा 13002 रनों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए एक सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन
वीरेंद्र सहवाग - 15758
सचिन तेंदुलकर - 15335
रोहित शर्मा - 13002*
सुनील गावस्कर 12258
शिखर धवन- 10746
रोहित शर्मा का इंटरनेशल क्रिकेट करियर
रोहित शर्मा ने 50 टेस्ट खेले हैं। जिनमें 3426 रन बनाए। उन्होंने 243 वनडे मैचों में 9825 रन बनाए हैं। टी20 के 148 मैचों में रोहित शर्मा 3853 रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट में कुल 44 शतक लगाए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.