’40 साल तक खेलेंगे विराट, लगा देंगे 100 शतक’…दिग्गज आलराउंडर ने की बड़ी भविष्यवाणी
IND vs AUS Virat Kohli Ricky Ponting
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के दिग्गज आलराउंडर Roelof van der Merw ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। वेन डर मर्वे ने कहा है कि 'विराट कोहली 40 साल की उम्र तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं। वह इतने साल खेलने पर 100 शतक बनाने की तरफ भी जा सकते हैं।
विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं- Roelof van der Merw
रोलेफ वेन डर मर्वे ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा कि 'भारत में सचिन तेंदुलकर के पदचिन्हों पर चलना काफी बड़ी बात है। मेरे हिसाब से वो 100 शतक लगाने के लिए मोटिवेट जरूर होंगे।' साथ ही उन्होंने विराट कोहली को महान प्लेयर बताते हुए कहा कि 'मेरे हिसाब से वो 100 इंटरनेशनल शतक लगा सकते हैं और ये चीज उनके दिमाग में भी चल रही होगी।'
और पढ़िए – बल्लेबाजों को डर, ऑस्ट्रेलिया की खास तैयारी, VIDEO
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में धमाल मचा रहे हैं रोलेफ वेन डर मर्वे
आपको बता दें कि रोलेफ वेन डर मर्वे इन दिनों साउथ अफ्रीका में चल रही टी20 लीग खेल रहे हैं और जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इस लीग में वह सनराइजर्स ईस्टर्न केप की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक 6 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं। इस लीग में उन्होंने डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट लेने का भी कारनामा किया।
और पढ़िए – वुमन प्रीमियर लीग की तैयारियां तेज, गुजरात जायंट्स में विश्व विजेता की एंट्री
कौन हैं रोलेफ वेन डर मर्वे
रोलेफ वेन डर मर्वे उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं, जो दो देशों की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग में जन्मे इस प्लेयर ने ज्यादातर घरेलू क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए खेला है। साल 2009 में वैन डर मर्वे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और कुछ समय बाद वो एकदिवसीय टीम का भी हिस्सा बन गए। रोलेफ वेन डर मर्वे ने अफ्रीकी टीम के लिए 13 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं। फिर साल 2015 के बाद उन्होंने नीदरलैंड की तरफ रूख कर लिया था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.