TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Road Safety World Series 2022: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान ने मचा दी तबाही

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शनिवार को एक बार फिर मैदान में नजर आए। शनिवार को कानपुर में शुरू हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के तहत सचिन की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला साउथ अफ्रीका लीजेंड्स से हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स की ओर से नमन […]

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शनिवार को एक बार फिर मैदान में नजर आए। शनिवार को कानपुर में शुरू हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के तहत सचिन की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला साउथ अफ्रीका लीजेंड्स से हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स की ओर से नमन ओझा और सचिन तेंदुलकर ने ओपनिंग की। हालांकि तेंदुलकर 15 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने दो चौके जमाए। वहीं नमन ओझा ने 18 गेंदों में 4 चौके ठोक 21 रन बनाए।

42 गेंदों में ठोके 82 रन

सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा के आउट होने के बाद मैदान पर आए सुरेश रैना और स्टुअर्ट बिन्नी ने तबाही मचा दी। सुरेश रैना ने 22 गेंदों में 33 रन ठोके। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जमाया। वहीं बिन्नी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर शानदार पचासा ठोका। उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के ठोक 195 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 82 रन ठोक डाले। बिन्नी ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज मखाया एंटनी, गारनेथ क्रूजर और एडी जैसे गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। हालांकि सिक्सर किंग युवराज सिंह का बल्ला नहीं चला। वह 8 गेंदों में महज 6 रन बनाकर आउट हो गए।

यूसुफ पठान का कहर 

युवराज सिंह के आउट होने के बाद मैदान पर आए यूसुफ पठान ने जमकर तबाही मचाई। छठे नंबर पर उतरे पठान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का वो नजारा पेश किया कि दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए। उन्होंने 15 गेंदों में एक चौका और 4 छक्के ठोक 233 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 35 रन कूट डाले। रैना, बिन्नी और पठान की धमाकेदार पारी की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन जड़ डाले।


Topics:

---विज्ञापन---