नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है और अभ्यास में लगी हुई है। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में है। वहां से पाक टीम वर्ल्ड कप खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी। इस बीच टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान सुर्खियों में हैं। न्यूजीलैंड में रिजवान एक मस्जिद में पहुंचे जहां उन्होंने तकरीर की। अपने भाषण में रिजवान ने कुछ ऐसी बात बोली है जिससे उनकी सोच पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अभीपढ़ें– IND vs SA ODI: ‘मेरे जैसा छक्का कोई नहीं मार सकता’, वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं मिलने वाले प्लेयर का बड़ा बयान
मैच से ब्रेक के बीच क्राइस्टचर्च की मस्जिद में पाकिस्तानी खिलाड़ी पहुंचे थे, जहां उन्होंने दुआ की और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने यहां आए लोगों को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि अल्लाह के सिवा कोई रब पालने वाला नहीं है। उनका भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में मोहम्मद रिजवान माइक के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। मस्जिद में बैठी भीड़ को संबोधित करते हुए वह अल्लाह को पहचानने की सीख दे रहे हैं। वैसे भी पूरी पाकिस्तानी टीम हमेशा से काफी धार्मिक मानी जाती है। प्लेयर्स अनुशासन के साथ विपरित हालातों में भी नमाज पढ़ते हैं। मैदान पर माथा टिकाकर अपनी सफलता का श्रेय ऊपर वाले को देते हैं।
अभीपढ़ें– IND vs SA: ‘वाह…क्या सादगी है’: पहले पैर छुए, फोटो खिंचवाई…फिर बोले- आंटी खाना कब खिला रही हो.. देखिए VIDEO
मोहम्मद रिजवान शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। एशिया कप में उनका बल्ला जमकर बोला था। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी खूब रन बरसाए थे। अब न्यूजीलैंड दौरे पर भी वह पूरी लय में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्डकप में आमने-सामने होंगी।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें