Rishabh Pant: खेल की दुनिया में ऋषभ पंत की वापसी, जल्द मैदान पर भी दिखेंगे
Rishabh Pant playing chess
Rishabh Pant: ऋषभ पंत को लेकर एक खुशखबरी है, टीम इंडिया का यह धाकड़ खिलाड़ी तेजी से रिकवरी कर रहा है। खास बात यह है कि ऋषभ ने खेल की दुनिया में वापसी कर ली है। सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह शतरंज खेलते नजर आ रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही वह क्रिकेट मैदान पर भी वापसी करेंगे।
फोटो हुई वायरल
ऋषभ पंत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करने के साथ फैंस से सवाल पूछा कि आपको फोटो में कौन दिख रहा है। इस फोटो में पंत शतरंज खेलते दिख रहे हैं। वह अपने घर की छत पर बैठे हैं, जहां तेज हवाएं चल रही हैं। उनकी यह फोटो उनके फैंस पसंद आई है, क्योंकि इसमें पंत फिट नजर आ रहे हैं।
और पढ़िए - IND vs AUS: इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया ODI टीम का ऐलान, तीन धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी
[caption id="attachment_173823" align="alignnone" ] Rishabh Pant playing chess[/caption]
पंत रिकवरी में जुटे
बता दें कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में काफी बुरी तरह घायल हुए थे, जिसके बाद मुंबई में उनका इलाज चला था। फिलहाल ऋषभ पंत रिकवरी में जुटे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने वेशाखी के सहारे चलने की अपनी फोटो वायरल की थी। ऋषभ पंत का कहना है कि वह जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी करना चाहते हैं।
लिंगामेंट की सर्जरी के बाद से ही ऋषभ पंत आराम कर रहे थे, लेकिन अब वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी स्थिति के बारे में फैंस को बताते रहते हैं। जिससे उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द वापसी करेंगे।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.