IND vs AUS: Virat Kohli के बल्ले से क्यों नहीं आ रहा शतक? रिकी पोंटिंग ने बताई अनोखी वजह
IND vs AUS Virat Kohli Ricky Ponting
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज में एक तरफ जहां टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है और वह 2-1 से आगे हैं। वहीं दूसरी ओर टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के बल्ले से कुछ खास रन नहीं आए हैं जो कि एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। कोहली पिछली 15 पारियों में शतक तो दूर एक अर्धशतक भी नहीं जड़ पाएं हैं। इसे लेकर अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है।
खराब फॉर्म नहीं ये है कोहली के शतक ना लगा पाने की वजह
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरू होने से पहले कई एक्सपर्ट्स द्वारा ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीरीज में विराट कोहली अपने शतकों का सूखा खत्म कर देंगे। लेकिन उनके अब तक के प्रदर्शन ने सभी को गलत साबित कर दिया है। इसे लेकर जहां हर कोई कोहली के शॉट सिलेक्शन को कोस रहा हैं वहीं दूसरी ओर चैंपियन खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की कुछ और ही राय है।
और पढ़िए - IND vs AUS: रोहित शर्मा का बड़ा प्लान, चौथे टेस्ट में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती हैं एंट्री!
रिकी पोंटिंग के मुताबिक पहले तीनों मैचों में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद खराब रही है और इसी के चलते ऐसा हो रहा है। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि 'मैं इस सीरीज में किसी की फॉर्म के बारे में नहीं सोच रहा हूं क्योंकि बल्लेबाज के तौर पर यह सीरीज नाइटमेयर रही है। पहले दो टेस्ट मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट मैच जीतकर बढ़िया वापसी की।'
और पढ़िए - WPL 2023: स्मृति मंधाना के सामने होंगी हरमनप्रीत कौर, जानिए MI और RCB की संभावित प्लेइंग-11
कोहली चैंपियन खिलाड़ी, जल्द करेंगे वापसी- पोंटिंग
पोंटिंग ने आगे कहा, 'हम सभी जानते हैं कि इस सीरीज में बैटिंग करना कितना मुश्किल रहा है। यह सिर्फ टर्निंग विकेट की वजह से नहीं बल्कि असमान उछाल की वजह से हुआ है। जहां तक कोहली की बात है, वह चैंपियन खिलाड़ी है और ऐसे खिलाड़ी अपना रास्ता खुद बना ही लेते हैं। वह शायद अभी रन नहीं बना पा रहा है, लेकिन उसको यह बात खुद भी पता है। क्योंकि एक बल्लेबाज के तौर पर आपको पता होता है कि आप क्या रह रहे हैं। मैं उसको लेकर चिंतित नहीं हूं क्योंकि मुझे पता है कि वह वापसी करेगा।'
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.