PBKS vs RCB: आईपीएल 2023 में आज (20 अप्रैल) को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह मुकाबला मोहाली में दोपहर 3:30 पर शुरू होगा। इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन पंजाब की ओर से मैदान में उतर सकते हैं। चोटिल होने के कारण यह खिलाड़ी इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाया है।
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन भी पिछले मैच नहीं खेले थे। पिछले मैच में शोल्डर इंजरी के कारण गैर मौजूद रहे कप्तान शिखर धवन भी आज के मैच में फिर से पंजाब को लीड करते नजर आ सकते हैं। बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं। इसमें उसे दो में जीत और तीन में हार मिली है। अभी उसके चार अंक हैं। वहीं सीजन में तीन जीत और दो हार के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में छह पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है।
हेड टु हेड
पंजाब और बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं। ओवरऑल हेड टु हेड रिकॉर्ड में पंजाब आगे है। 17 में PBKS और 13 में RCB को जीत मिली।