RCB vs CSK: आईपीएल के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शिवम दुबे ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 27 गेंद में 52 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 226 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। दुबे ने क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ छक्के लगाए और आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। मैच के बाद उन्होंने अपनी इस पारी को लेकर बड़ी बात कही है।
तूफानी पारी खेलने वाले शिवम दुबे ने क्या कहा?
शिवम दुबे ने पहली पारी खत्म होने के बाद कहा कि 'इस स्टेडियम में, इस विकेट पर और इस भीड़ के सामने खेलना मेरे लिए अद्भुत था। मैंने पहले भी कहा था कि मैं अपनी ताकत का समर्थन करता हूं और आज इसकी जरूरत थी। निश्चित रूप से, मेरा मानना है कि जब मैं जा रहा होता हूं तो मुझे रोकना आसान नहीं होता है, यही मेरा मानना है और टीम का मानना है।'
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को लेकर शिवम ने कहा कि 'मैदान का आकार और विकेट अच्छा था, और मुझे जो आजादी मिली, उसका मैंने आनंद लिया। किसी भी ट्रैक पर 226 काफी होना चाहिए, लेकिन हमें सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत है। बचपन से ही मुझमें यह शक्ति है। मेरे पिता ने मुझे पर्याप्त प्रोटीन दिया है, क्योंकि वह जानते हैं कि इस स्तर पर किस चीज की जरूरत है।'
सीएसके ने दिया 228 रनों का टारगेट
अगर मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए हैं। शिवम दुबे ने 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 83 रनों की पारी खेली। अब आरसीबी को यह मैच जीतने के लिए 227 रन बनाने होंगे।