RCB vs CSK: ‘मुझे रोकना आसान नहीं’, बल्ले से तबाही मचाने के बाद शिवम दुबे ने क्या कहा?
RCB vs CSK 'not easy to stop me' Shivam Dubey
RCB vs CSK: आईपीएल के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शिवम दुबे ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 27 गेंद में 52 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 226 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। दुबे ने क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ छक्के लगाए और आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। मैच के बाद उन्होंने अपनी इस पारी को लेकर बड़ी बात कही है।
तूफानी पारी खेलने वाले शिवम दुबे ने क्या कहा?
शिवम दुबे ने पहली पारी खत्म होने के बाद कहा कि 'इस स्टेडियम में, इस विकेट पर और इस भीड़ के सामने खेलना मेरे लिए अद्भुत था। मैंने पहले भी कहा था कि मैं अपनी ताकत का समर्थन करता हूं और आज इसकी जरूरत थी। निश्चित रूप से, मेरा मानना है कि जब मैं जा रहा होता हूं तो मुझे रोकना आसान नहीं होता है, यही मेरा मानना है और टीम का मानना है।'
सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की जरूरत
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को लेकर शिवम ने कहा कि 'मैदान का आकार और विकेट अच्छा था, और मुझे जो आजादी मिली, उसका मैंने आनंद लिया। किसी भी ट्रैक पर 226 काफी होना चाहिए, लेकिन हमें सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत है। बचपन से ही मुझमें यह शक्ति है। मेरे पिता ने मुझे पर्याप्त प्रोटीन दिया है, क्योंकि वह जानते हैं कि इस स्तर पर किस चीज की जरूरत है।'
सीएसके ने दिया 228 रनों का टारगेट
अगर मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए हैं। शिवम दुबे ने 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 83 रनों की पारी खेली। अब आरसीबी को यह मैच जीतने के लिए 227 रन बनाने होंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.