IND vs AUS: लड़कों को सिर्फ एक चीज चाहिए जिसकी शुरुआत ‘B’ से होती है? लड़की के सवाल पर अश्निन का मजेदार जवाब
IND vs AUS Ravichandaran Ashwin
IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सीरीज में भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से सभी को काफी उम्मीदें हैं जिसके लिए वे बेहतरीन तैयारी कर रहे हैं। तैयारियों के बीच वे सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं और शानदार कमेंट्स कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने एक लड़की के सवाल का मजेदार जवाब दिया है जो कि वायरल हो रहा है।
लड़कों को एक ही चीज चाहिए जो 'B' से शुरू होती है, जानें अश्निन का जवाब
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अक्सर अपने बयान, कमेंट और प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी बीच उन्होंने एक और कमेंट किया है जो कि हर तरफ वायरल हो रहा है। दरअसल ट्विटर पर इन दिनों एक लड़की का सवाल खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह पूछ रही है कि लड़कों को सिर्फ एक चीज चाहिए होती है, जिसकी शुरुआत 'B' से होती है? इस पर कई लोग रोचक जवाब दे रहे हैं वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी इसका रिप्लाई किया है और लिखा है कि 'बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी' अश्विन के इस जवाब को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
और पढ़िए -IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए पूर्व स्पिनर ने किया रोचक टीम का ऐलान, सूर्या को किया शामिल, ये दिग्गज खिलाड़ी बाहर
आपको बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी टेस्ट सीरीज खेली जाती है तो उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलन बॉर्डर और भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम पर इस सीरीज का नामकरण सालों पहले किया गया था। इस सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है और इसकी शुरुआत 9 फरवरी 2023 से होने वाली है। इस सीरीज को अगर भारत जीत जाती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के लिए क्वालिफाई कर देगी।
[caption id="attachment_147563" align="aligncenter" ] ashwin tweet reply[/caption]
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (wk), इशान किशन (wk), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
और पढ़िए -IND vs AUS: जब रोहित शर्मा को लगी थी नाथन लायन की गेंद, हिटमैन ने मारा था जोरदार छक्का, देखें VIDEO
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.