TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Ranji Trophy: महज 8 मैचों में चटका डाले 42 विकेट, राजस्थान के इस गेंदबाज ने मचाया हाहाकार

नई दिल्ली: क्रिकेट में युवा प्रतिभाएं अपना शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में एक गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से दुनिया को दंग कर दिया है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के 20 साल के गेंदबाज मानव सुथार की। बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार ने मंगलवार को […]

Ranji Trophy Manav Suthar
नई दिल्ली: क्रिकेट में युवा प्रतिभाएं अपना शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में एक गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से दुनिया को दंग कर दिया है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के 20 साल के गेंदबाज मानव सुथार की। बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार ने मंगलवार को सर्विसेज के खिलाफ शुरू हुए मुकाबले में एक बार फिर कहर बरपाया और पहली पारी में 4 विकेट चटकाकर सुर्खियां बटोर लीं। उन्होंने 21 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मानव की शानदार गेंदबाजी के चलते सर्विसेज की पूरी टीम महज 178 रन पर ढेर हो गई। मानव ने सूफियान आलम को 25, शमशेर यादव को 13, कप्तान रजत पालीवाल को डक और मोहित राठी को महज 5 रन पर चलता कर दिया। दीपक चाहर और अनिकेत चौधरी ने दो-दो विकेट चटकाए। और पढ़िए –IND vs NZ: ‘बाएं हाथ का सूर्या’, घुटनों पर बैठे हेनरी निकोलस और थर्ड मैन पर ठोक डाला गदर छक्का, देखें वीडियो

अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं मानव सुथार

श्रीगंगानगर में जन्मे मानव जग्दुसाकुमार सुथार अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 27 फरवरी 2022 को फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वे कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। मानव ने अब तक 8 मैचों की 14 ईनिंग में 42 विकेट चटकाकर दुनिया को दंग कर दिया है। छत्तीसगढ़ के खिलाफ 10, कर्नाटक के खिलाफ 4, पुडुचेरी के खिलाफ एक ईनिंग में 8 और दूसरी में 3 विकेट चटकाकर मानव ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। और पढ़िए –BBL 2023: तूफानी डाइव…चीते जैसी फुर्ती, परफेक्ट कैच…फिर भी आउट नहीं हुआ बल्लेबाज, देखें

अफगानिस्तान के खिलाफ बरपाया कहर

लगभग तीन साल पहले अफगानिस्तान की टीम इंडिया दौरे पर आई थी। इस वनडे सीरीज में मानव सुधार टीम इंडिया के हीरो रहे थे। उन्हें सीरीज में 10 विकेट चटकाने पर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया था। 20 साल के इस गेंदबाज ने दिग्गज खिलाड़ियों और क्रिकेटप्रेमियों को अपनी शानदार गेंदबाजी से दीवाना बना दिया है। और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: