TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025auto expo 2025

---विज्ञापन---

Sanju Samson का रणजी में हाहाकार…झारखंड के बाद राजस्थान के खिलाफ मचाई तबाही…कूट डाले इतने रन

Sanju samson: टीम इंडिया से बाहर चल रहे संजू सैमसन ने रणजी ट्राफी में बल्ले से हाहाकार मचा दिया है। उन्होंने बैक टू बैक फिफ्टी जड़ते हुए राजस्थान के खिलाफ 82 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया है। संजू ने अपनी इस शानदार पारी में 108 गेंद पर […]

Ranji Trophy 2022 live Sanju Samson 82 run in kerala vs rajasthan match 2nd day brmp
Sanju samson: टीम इंडिया से बाहर चल रहे संजू सैमसन ने रणजी ट्राफी में बल्ले से हाहाकार मचा दिया है। उन्होंने बैक टू बैक फिफ्टी जड़ते हुए राजस्थान के खिलाफ 82 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया है। संजू ने अपनी इस शानदार पारी में 108 गेंद पर 14 चौके लगाते हुए 82 रन बनाए, वह 14 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए।

संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए

राजस्थान के खिलाफ संजू सैमसन उस वक्त मैदान में उतरे जब केरला ने 31 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। टीम मुश्किल में थी। ऐसे में संजू ने जिम्मेदारी ली और कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को खतरे से बाहर निकाला।

53 गेंदों में 9 चौके की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी

संजू ने 53 गेंदों में 9 चौके की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद भी वह क्रीज पर डटे रहे और 108 गेंद पर 14 चौके लगाते हुए 82 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह शतक से चूक गए।

संजू सैसमन ने बनाए बैक टू बैक अर्धशतक

इससे पहले संजू सैमसन ने झारखंड के खिलाफ पहले मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 108 गेंद पर 75 रन ठोकते हुए गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। उस पारी में संजू के बल्ले से 7 छक्के, जबकि 4 चौके निकले थे। इसके बाद अब उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 82 रन बनाए हैं।

केवल बाउंड्री से बना डाले 50 रन

संजू सैमसन ने बाउंड्री से ही 50 रन बना डाले। उन्होंने कुल 108 गेंदों का सामना किया और 82 रनों की पारी खेली, इस दौरान 14 चौके लगाए, यानी 56 रन तो उन्होंने सिर्फ 14 गेंद पर बाउंड्री अकेले से बना दिए। जब संजू आउट हुए तब टीम का स्कोर176 रन तक पहुंच चुका था।

जयपुर में खेला जा रहा केरला और राजस्थान के बीच यह मुकाबला

दरअसल, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रणजी ट्राफी के केरला और राजस्थान के बीच ग्रुप-सी के तहत मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 10 विकेट के नकुसान पर 337 रन बनाए हैं। वहीं केरला की टीम खबर लिखे जाने तक 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन बना चुकी है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.