TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

IND vs SA: तीसरे वनडे से रुतुराज गायकवाड़ बाहर, युवा खिलाड़ी ने किया अपना इंटरनेशनल डेब्यू

India vs South Africa 3rd ODI : तीसरे मैच में रजत पाटीदार ने टीम इंडिया के लिए अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया है।

Image Credit: Social Media
India vs South Africa 3rd ODI : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे मैच से बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को बाहर रखा गया है। इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज रजत पाटीदार को मौका दिया गया है। रजत पाटीदार आज भारतीय टीम के लिए अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं। वनडे सीरीज के लिए रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि अभी तक उनको डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। दो मैच में फ्लॉप रहने वाले रुतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करके इस मैच में रजत पाटीदार को शामिल किया गया है।   रजत पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रजत पाटीदार ने 52 मैच खएले हैं, जिसमें उनके नाम 3795 रन है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं। वहीं लिस्ट ए में रजत ने 57 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 1963 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं। हाल ही में रजत ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में रजत के बल्ले से 315 रन निकले थे।

IPL में RCB के लिए खेलते हैं रजत पाटीदार

आईपीएल ने रजत पाटीदार को एक अलग पहचान दी है। रजत पाटीदार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला करते हैं। आईपीएल में रजत का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। आरसीबी के लिए रजत ने कई कमाल की पारियां खेली है। अभी तक रजत ने आईपीएल में 12 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 404 रन बनाए है। रजत आईपीएल में एक शतक भी लगा चुके हैं। आईपीएल में उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले हैं। तीसरे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिला है। इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ को बाहर रखा गया है। इसके अलावा तीसरे मैच में वाशिंगटन सुंदर को भी मौका मिला है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.