Rajasthan Lady Suryakumar Yadav: भारत में अब महिला आईपीएल भी खेला जाएगा। इसके लिए सोमवार को खिलाड़ियों पर करोड़ों की बारिश हुई। नीलामी में स्मृति मंधाना 3 करोड़ 40 लाख के साथ सबसे महंगी प्लेयर बनीं। हमारे देश में अब महिलाएं भी क्रिकेट में धमाल मचा रही हैं। इस बीच राजस्थान (Rajasthan) की एक 14 साल की बच्ची का वीडियो सामने आया है, जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की आगे बढ़कर चौके-छक्कों की बारिश कर रही है। इस लड़की कई यूजर्स ने सूर्यकुमार यादव कहना शुरू कर दिया है। वीडियो में वह टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्या जैसे शॉट्स खेल रही है।
राजस्थान के शेरपुरा कानासर गांव की लड़की का वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह लड़की राजस्थान के बाड़मेर से आती है। उनके गांव का नाम शेरपुरा कानासर है। दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार, आठवीं वीं क्लास में पढ़ने वाली मूमल के पिता किसान हैं और उसके घर की हालात काफी खराब है। मूलभूत सुविधाओं के आभाव में मूमल का क्रिकेट के प्रति जुनून देखते ही बनता है। उसके घर की हालत खराब है और इस कारण बकरियां भी चराती है।
औरपढ़िए -Women’s T20 World Cup 2023: चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी बांग्लादेश, यहां होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट
स्कूल टीचर कराते हैं मूमल को प्रैक्टिस
मूमल के पास तूफानी बल्लेबाजी करने की जरबदस्त कला है। उसे क्रिकेट की बारिकियां नहीं पता, लेकिन उसके शॉट्स किसी तूफानी बल्लेबाज से कम नहीं लगते। बताया जाता है कि इस लड़की को स्कूल के ही टीचर रोशन खान मूमल को कोचिंग देते हैं। वह रोज तीन से चार घंटे प्रैक्टिस कराते हैं।
सूर्या की फैन है मूमल
मूमल ने बताया, 'मैं टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखती हूं। उनको देखकर लंबे-लंबे शॉट लगाने की कोशिश करती हूं। रोजाना तीन-चार घंटे खलेती हूं। हमें रोशन भाई प्रैक्टिस करवाते हैं। ग्रामीण ओलंपिक में ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक खेले हैं।'
औरपढ़िए -Valentine day पर क्या पृथ्वी शॉ ने कर ली शादी ?, पहले इकरार फिर इनकार, जानिए
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
मूमल की खतरनाक बल्लेबाजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। जिसे देख हर कोई उसका फैन हो गया है। सोशल मीडिया पर उसकी काबिलियत को काफी सराहा जा रहा है। लोग इसे लेडी सूर्यकुमार यादव बता रहे हैं।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें