Moomal Mehar: राजस्थान की लड़की मूमल मेहर रातों रात सबकी जुबान पर आ गई हैं। क्योंकि मूमल की बैटिंग देखकर हर कोई उससे प्रभावित हो रहा है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी मूमल की बैटिंग देखकर उसके फैन हो गए हैं। सचिन ने ट्वीट कर मूमल की तारीफ की है।
सचिन ने शेयर किया मूमल का वीडियो
मूमल मेहर राजस्थान के बाड़मेर जिले के शेरपुरा कानासर गांव की रहने वाली है। मूमल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती दिख रही है। मूमल लड़कों की गेंदों पर लंबे-लंबे शॉट्स खेलती नजर आ रही है। जब यह वीडियो सचिन ने देखा तो वह भी हैरान रह गए और क्रिकेट के भगवान को यह वीडियो इतना पसंद आया कि वह इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए।
औरपढ़िए -IND vs AUS: अब नहीं होगी गलती, दिल्ली टेस्ट से पहले विराट कोहली की बड़ी तैयारी
सचिन ने मूमल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ' कल ही तो ऑक्शन हुआ और आज मैच भी शुरू, क्या बात है। Really enjoyed your batting' सचिन का यह ट्वीट भी तेजी से रीट्वीट हो रहा है। बता दें कि मूमल के घर की माली हालत ठीक नहीं है और वह बकरियां चराती है।
सोशल मीडिया पर छाई मूमल
बता दें कि फिलहाल मूमल सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कई बड़े लोगों ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। खास बात यह है कि मूमल खुद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है, वह अपनी बैटिंग के वीडियो पोस्ट करती है, लेकिन उसकी बैटिंग का वीडियो वायरल होने के बाद अब उसके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। फिलहाल मूमल सोशल मीडिया की स्टार बनी हुई है। मूमल बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग भी करती है, जिसका भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
औरपढ़िए -IND vs AUS: ‘वे अच्छे बल्लेबाज लेकिन..’ Rohit Sharma को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान
मूमल को क्रिकेट किट भी मिली
मूमल की तारीफ राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी की है। उन्होंने मूमल के लिए क्रिकेट किट भी पहुंचाई है, जो उस तक पहुंच गई है। सतीश पूनिया ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं क्योंकि चौके-छक्के लगाने वाली मूमल के पास क्रिकेट पहुंच गई है। जिससे मूमल ने बैटिंग भी शुरू कर दी है। मूमल का कहना है कि वह सूर्यकुमार यादव की बड़ी फैन हैं। इसलिए उन्ही की तरह बैटिंग करना चाहती है।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें